Honda City बीएस-6 पेट्रोल की प्राइस लीक, जल्द होगी लॉन्च

होंडा भारत में अपनी पहली BS-VI कार को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। यह नई कार भारत में पहले से ही पॉप्यूलर कार Honda City का पेट्रोल बीएस-6 एडिशन होगी। माना जा रहा है कि इस कार को नवम्बर महीनें के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस अपडेट के साथ अब कार की प्राइस भी लीक हो गई है।

लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक BS-VI Honda City की शो-रूम प्राइस INR 10.22 से लेकर 14.68 लाख रूपए के बीच होगी। इस तरह बीएस-4 वेरिएंट की तुलना में नई कार 15,000 हजार रूपए ज्यादा महंगी होगी। हालांकि एंट्री-लेवल की एसवी एमटी वेरिएंट केवल 10,000 रूपए महंगी होगी।

Honda City- पावर स्पेफिकेशन

ध्यान रहे इंडियन ऑटो ब्लॉग ने कुछ ही दिनों पहले अपने रीडर्स को BS-VI Honda City के इंजन और स्पेफिकेशन की जानकारी दी थी। अपडेट मॉडल में 116 PS, 1.5-लीटर, चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि आउटगोइंग मॉडल का अपडेटेट बीएस-6 वर्जन होगा।

हालाँकि नया मॉडल नए उत्सर्जन मानदंडो को पालन करेगी और यह भारत में 1 अप्रैल साल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस-6 नार्म्स का पालन करेगी। कार मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में पेश किए जाते रहेंगे।

आगे भी होगी अपडेट

कहा जा रहा है कि कुछ समय के लिए नई सिटी 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन कार का एकमात्र BS-VI कंप्लेंट इंजन होगा जिसे आने वाले दिनं मे अपडेट किय़ा जाता रहेगा। इस तरह प्राइस में थोड़ी बहुत बढ़ोत्तरी आने वाले दिनों में कार की खरीद प्रभावित नहीं करेगी।

भारत में इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Toyota Yaris, Skoda Rapid और Volkswagen Vento जैसी कारों से होगा। आप नीचे इस कार की वास्तविक प्राइस और उनमें की गई बढ़ोत्तरी को देख सकते हैं।

बीएस- VI होंडा सिटी की प्राइस-

  • SV MT INR 10.22 INR 10,000
  • V MT INR 11.13 INR 15,000
  • V CVT INR 12.34 INR 16,000
  • VX MT INR 12.17 INR 16,000
  • VX CVT INR 13.48 INR 15,000
  • ZX MT INR 13.35 INR 15,000
  • ZX CVT INR 14.68 INR 15,000

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter