Hyundai Aura भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 5.80 लाख रूपए से शुरू

भारत में हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने Xcent को रिप्लेस करने के लिए Hyundai Aura को लॉन्च कर दिया है। Hyundai Aura एक सब-मीटर सेडान है और इसकी प्राइस 5.80 लाख रूपए से शुरू होकर 9.24 लाख रूपए तक जा रही है। हालांकि ये प्राइस केवल इन्ट्रोडक्शन के लिए है, जिसे बाद में अपडेट किया जा सकता है। कंपनी ने कार के लिए पहले ही बुकिंग शुरू दी है, इच्छुक ग्राहक अब INR 10,000 की टोकन राशि के साथ कंपनी की डीलरशिप या ऑनलाइन कार की यूनिट अपनी लिए बुक कर सकते हैं।

नई Hyundai Aura अब ग्राहकों के लिए E, S, SX, SX+ और SX (O) के पांच ट्रिम में उपलब्ध है और 6 इंजन गियरबॉक्स के साथ है। कार के बाहरी फीचर में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, फॉग लैंप्स, बूमरैंग एलईडी, एलईडी टेल लाइट्स और 15 इंच का डायमंड-कट अलॉय व्हील शामिल है। हालांकि, Xcent की बिक्री भी कुछ एक शर्तों के साथ मार्केट में जारी रहोगी और यह कुछ ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकेगी।

फीचर और डिजाइन

इसी तरह इंटीरियर में नई Hyundai Aura के फीचर, डिजाइन और इक्वीपमेंट हुंडई ग्रैंड i10 Nios की तरह है। इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डैशबोर्ड लेआउट है। नीचे लिस्ट में आप Hyundai Aura के विभिन्न वेरिएंट की प्राइस (*एक्स-शोरूम, दिल्ली) देख सकते हैं..

  • 1.2P-MT E- INR 5.80 lakh
  • 1.2P-MT S - INR 6.56 lakh
  • 1.2P-MT SX- INR 7.30 lakh
  • 1.2P-MT SX(O) - INR 7.86 lakh
  • 1.2CNG-MT S -INR 7.29 lakh
  • 1.2P-AMT S - INR 7.06 lakh
  • 1.2P-AMT SX+- INR 8.05 lakh
  • 1.2D-MT S  - INR 7.74 lakh
  • 1.2D-MT SX(O)- INR 9.04 lakh
  • 1.2D-AMT S- INR 8.24 lakh
  • 1.2D-AMT SX+    - INR 9.24 lakh
  • 1.0TP-MT SX+   -INR 8.55 lakh

इस पैनल को इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ उसी फ्रेम के तहत मर्ज किया गया है जैसा कि लग्जरी कारों में देखा जाता है। कार सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल (5.3-इंच डिजिटल स्पीडोमीटर और एमआईडी), चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, iBlue ऑडियो रिमोट स्टार्ट फोन ऐप कम्पेटिबिलिटी, आर्कमिस प्रीमियम साउंड सिस्टम और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर भी हैं।

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में Hyundai Aura कई ऑप्शन के साथ है, जिनमें पहला 1.2 लीटर का पेट्रोल इइंजन है, जो कि 83 PS (11.6 kg.m) पर 113.76 Nm के टॉर्क को जेनरेट करता है। यह इंजन  5 MT और AMT के ऑप्शन में है। इसी तरह 1.2 लीटर का ECOTORQ डीजल इंजन 75 PS (19.4 kg.m ) और 192.21 Nm के साथ 5 MT / AMT और 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन 100ps (17.5 किलोग्राम) पर 171.62nm  के टॉर्क व 5 एमटी के साथ है।

यह भी पढ़ेः Hyundai Aura अधिकारिक रूप से हुई पेश, जानिए कब होगी लॉन्च?

कंपनी ने Hyundai Aura को 1.2 लीटर के Kappa पेट्रोल इंजन ट्विन-फ्यूल एडिशन के साथ भी है जो CNG से भी चल सकता है। CNG इंजन 69 PS पर 95 Nm का टार्क जेनरेट करता है और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ स्टैंडर्ड के रूप में है। कार को 3 साल/1,00,000 किमी, 4 साल/50,000 किमी और 5 साल/40,000 किमी के साथ रोड-साइड असिस्टेंस के ऑप्शन के साथ पेश कर रही है।

भारत में Hyundai Aura का मुकाबला

भारत में Hyundai Aura का मुकाबला भारत की सड़कों पर Honda Amaze, Maruti Dzire, Tata Tigor और Ford Aspire से है। कंपनी भारत में 2020 क्रेता को भी 6 फरवरी 2020 को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करने जा रही है और इसे मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। नीचे आप Hyundai Aura के मुकाबले की कारों के प्राइस के कंपेयर देख सकते हैं..

Hyundai Aura- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter