Hyundai Aura बनाम Hyundai Xcent- किसमें कितना है दम?

28/01/2020 - 11:30 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में इसी सप्ताह अपनी नई सेडान हुंडई औरा (Hyundai Aura) को लॉन्च किया है। भारत में Hyundai Aura मूलरूप से Hyundai Xcent को रिप्लेस कर रही है, जिसकी प्राइस 5.80 लाख रूपए से शुरू होकर 9.24 लाख रूपए तक है। हालांकि ये प्राइस केवल इन्ट्रोडक्शन के लिए है, जिसे बाद में अपडेट किया जा सकता है।

Img 8152 93f5

कंपनी ने कार के लिए पहले ही बुकिंग शुरू दी है, इच्छुक ग्राहक अब 10,000 रूपए की टोकन राशि के साथ कंपनी की डीलरशिप या ऑनलाइन अपनी लिए बुक कर सकते हैं। हालाँकि अपने पिछले मॉडल की तरह यह एक उचित सेडान की तरह दिखने में असमर्थ है, और अपने प्रमुख कंपटीटर होंडा अमेज़ से थोड़ा सा पीछे है, लेकिन यह कई मायनों में एक सानदार कार है। हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कि नई कार किस तरह अपनी पुरानी कार से अलग है..

डिजाइन और डाइमेंशन

Img 8148 3ce2

सेकेंड जेनरेशन की हुंडई Xcent मूलरूप से सेकेंड-जेनरेशन हुंडई i10 (Hyundai Grand i10) का सेडान एडिशन था और इसी तरह Hyundai Aura तीसरे-जेनरेशन की Hyundai i10 (हुंडई ग्रैंड i10 Nios) का सेडान एडिशन है। इस ऑल-न्यू सेडान में ज्यादा रांउडेड डिजाइन के साथ है और यह चारों ओर बहुत ट्रेंडी लगती है। Hyundai Aura के प्रमुख एक्सटिरियर फीचर्स में प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप, ट्विन बूमरैंग के आकार का एलईडी डीआरएल, 15 इंच का डायमंड-कट अलॉय व्हील ए और जेड-आकार के एलईडी है।

संबंधित खबरः Hyundai Aura भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 5.80 लाख रूपए से शुरू

इसके अलावा टेल लैंप जैसे फीचर्स के साथ भी Hyundai Aura पैक की गई है। Hyundai Aura और Xcent डाइमेंशन में लंबाई समान है। यह 3,995mm लंबी और 1,520 mm उंची है। हालांकि औरा का व्हीलबेस Xcent की तुलना में लगभग 25 mm ज्यादा है। साथ ही, ऑल-न्यू मॉडल 20 mmचौड़ा (1,680 mm) है। हालांकि पुराने मॉडल में 407 लीटर का बूट स्पेस है,  जबकि ऑल-न्यू मॉडल का बूट स्पेस 402 लीटर है।

केबिन और सेफ्टी

Img 8149 32d7

नई औरा का केबिन अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा शानदार है। आल न्यू मॉडल का साफ सुथरा इंटीरियर इस सेगमेंट सबसे अधिक क्लीयर है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में सेमी-डिजिटल यूनिट है और इसे 8 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मर्ज किया गया है। यह इक्वीपमेंट आमतौर पर लग्जरी कारों में देखा जाता है।

संबंधित खबरः Hyundai Aura बनाम Tata Tigor- स्पेक, फीचर और प्राइस, कौन है दमदार?

ऑप्यूलेंस में सिल्वर या ग्रे फिनिश में पैसेंजर-साइड डैशबोर्ड पर एक क्रैशपैड है, जबकि विंडो पर भी इसी पैटर्न को देखा जा सकता है। कार के अन्य इक्वीपमेंट रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल और इको कोटिंग शामिल हैं, जबकि सेफ्टी में ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ डुअल फ्रंट एयरबैग और ABS हैं। रियर पार्किंग कैमरा और ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर चुनिंदा कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं।

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन

Img 8150 647b

Hyundai Aura अपने पिछले मॉडल के इंजन 1.2L Kappa पेट्रोल और 1.2L U2 CRDi डीज़ल इंजन के बीएस6 में अपडेट इंजन के साथ है। पेट्रोल ऑप्शन 83ps और 11.6 किलोग्राम (113.76nm) का टार्क प्रोड्यूज करता है। यह इंजन ट्विन-फ्यूल पेट्रोल-सीएनजी में भी हो सकता है। CNG से चलने पर यह क्रमशः 69 PS और 9.6 kg.m (95.12 Nm) को प्रोड्यूज करता है।

संबंधित खबरः Hyundai Aura प्री-बुक के लिए उपलब्ध, 21 जनवरी को होगी लॉन्च

इसी तरह डीजल इंजन 75ps की पावर पर और 19.4किलोग्राम (190.25nm) के टार्क को जेनरेट करता है। कार में बीएस6 1.0 लीटर T-GDI पेट्रोल इंजन का एक या ऑप्शन भी है। यह नया इंजन टर्बोचार्ज्ड थ्री-सिलेंडर मिल में 100ps की मैक्सिमम पावर पर 17.5 (171.62nm) का टॉर्क जेनरेट करता है। 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है, जबकि 1.2 लीटर पेट्रोल-CNG और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन केवल पहले की तरह हो सकता हैं।

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 20.5 km /(MT)/20.1 km/(AMT) की फ्यूल इकोनमी देता है, जबकि 1.2 लीटर  डीजल इंजन की रेटिंग 25.35 किमी/(MT) /25.40 किमी/(AMT) है। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 20.5 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि 1.2 लीटर पेट्रोल-CNG, CNG के साथ चलने पर 28.4किमी/किलो की इकोनमी देता है। हुंडई औरा एकमात्र मॉडल है जो अपने सेगमेंट में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।

Hyundai Aura – प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

Hyundai Aura Price

Hyundai Aura की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें