Hyundai Creta स्पोर्ट्स एडिशन 20 अपग्रेड के साथ भारत में लॉन्च

Hyundai Creta अपने सेगमेंट की लीडर बीते कई सालों से बनी हुई है। लेकिन, बाज़ार में बढ़ते मुकाबले का असर इस मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी ने Hyundai Creta स्पोर्ट्स एडिशन को 20 अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है।

Hyundai Creta स्पोर्ट्स एडिशन के 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.78 लाख रुपये और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन वेरिएंट की कीमत 14.13 लाख रुपये रखी गई है। ये वेरिएंट 1.4-लीटर डीज़ल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध नहीं होगी। इस एसयूवी के साथ व्हाइट और फैंटम ब्लैक डुअल-टोन पेंट ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

फीचर्स

Hyundai Creta स्पोर्ट्स एडिशन SX ट्रिम पर बेस्ड है। स्टाइलिंग की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में नए सिल्वर-कलर्ड रूफ रेल, स्किड प्लेट, स्मोक्ड प्रोजेक्टर हेडलैंप, ब्लैक एंड डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल, ब्लैक ORVM, बॉडी-कलर्ड रियर गार्निश, 17-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, फॉक्स डुअल एग्जहॉस्ट टिप्स और रियर स्पवॉयलर शामिल है। इंटीरियर की बात करें तो कार में ब्लैक फैब्रिक सीट कवर, टीजीएस गेटर बूट, कॉन्ट्रास्ट स्टीचिंग, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ इत्यादि शामिल है।

इसके अलावा Hyundai Creta स्पोर्ट्स एडिशन में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो), वायरलेस फोन चार्जिंग, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Creta स्पोर्ट्स एडिशन में डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट, लेन चेंज इंडिकेटर, फ्रंट फॉग लैंप, रियर डिफॉगर, पार्किंग असिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और इंमोबिलाइजर जैसे सेफ्टी किट दिए गए हैं।

दूसरी खबर में Hyundai Venue को महज़ 60 दिनों में 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ये एसयूवी 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड BlueLink और DCT वाले वेरिएंट की है। अभी तक कंपनी Hyundai Venue के 18,000 यूनिट्स की डिलिवरी कर चुकी है। Hyundai Venue अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये है।

*कीमत - एक्स-शोरूम, मुंबई

Hyundai Creta स्पोर्ट्स एडिशन - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter