Hyundai ने बढ़ाई ग्लोबल सेडान Elantra की 2.6 लाख शुरूआती प्राइस

भारत में दमदार सेडान हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra) की शुरुआती प्राइस को 2.6 लाख तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही इस कार ने होंडा सिविक (Honda Civic) की प्राइस 17.94 लाख रूपए के साथ भारत की सबसे सस्ती ग्लोबल कॉम्पैक्ट सेडान का खिताब खो दिया है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में इस कार के के एस वेरिएंट को बंद कर दिया है।

इसके पहले ये ग्लोबल सेडान भारत में एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में उपलब्ध थी, जबकि S वैरिएंट की प्राइस 15.89 लाख से शुरू थी, लेकिन अब इस वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। इस तरह कार की शुरूआती प्राइस में 2.6 लाख की बढ़ोत्तरी हो गई है। इसके विपरीत SX वैरिएंट 18.49 लाख रूपे से शुरू होती हैं।

Hyundai Elantra की प्राइस

हालांकि हुंडई (Hyundai) की वेबसाइट अब एलांट्रा (Hyundai Elantra) की प्राइस नहीं है, लेकिन हमारे पास हमारे रिकॉर्ड के लिए में अंतिम ज्ञात प्राइस उपलब्ध हैं, जो कि इस प्रकार है:

  • Elantra S manual - 15,89,000 रूपए
  • Elantra SX manual- 18,49,000 रूपए
  • Elantra SX automatic- 19,49,000 रूपए
  • Elantra SX(O) automatic- 20,39,000 रूपए

डीजल वेरिएंट होगा लॉन्च

इसके अलावा जल्द ही हुंडई एलांट्रा का एक डीजल इंजन ऑप्शन पेश किया जाएगा, जिसके कारण कंपनी एसएक्स पेट्रोल मैनुअल, एसएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक और एसएक्स (ओ) पेट्रोल ऑटोमैटिक कॉन्फ़िगरेशन की प्राइस में संशोधन कर सकती है। भारत में Hyundai Elantra का डीजल इंजन Hyundai Verna की 1.5-लीटर U2 CRDi VGT यूनिट है।

संबंधित खबरः Hyundai Elantra का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च, Honda City से मुकाबला

हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) की 1.5-लीटर U2 CRDi VGT यूनिट 4,000rpm पर 115ps की मैक्सिमम पावर और 1,500-2,750rpm पर 25.5 kw (250.07nm) का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। हुंडई देश में एलेंट्रा डीजल को एसएक्स मैनुअल और एसएक्स (ओ) ऑटोमैटिक वेरिएंट में बेचेगी।

अब केवल दो ग्लोबल सेडान

आपको बताते चलें कि बीएस6 मानदंड के कारण भारत टोयोटा कोरोला एल्टिस (Toyota Corolla Altis) और स्कोडा ऑक्टेविया (Skoda Octavia) बंद हो गई है। इसके अलावा होंडा सिविक (Honda Civic) के 1.5-लीटर डीजल इंजन को भी इसी वजह से बंद कर दिया गया था और अभी ये जानकारी नहीं है कि क्या  इसके बीएस6 एडिशन को फिर से पेश किया जाएगा।

संबंधित खबरः न्यू जेनरेशन 2021 Hyundai Elantra के लिए वर्ल्ड प्रीमियर इवेंट की अपडेट

इस तरह इस साल के अंत तक हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra) और होंडा सिविक (Honda Civic) हमारे बाजार में उपलब्ध एकमात्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट सेडान होगी, जबकि 2021 की शुरुआत में, स्कोडा ऑल-न्यू ऑक्टेविया (All New Skoda Octavia) लॉन्च करेगी, जिसका कंपनी ने पिछले साल नवंबर में अनावरण किया था।

Honda Civic की प्राइस

  • Civic V CVT- 19,93,900 रूपए
  • Civic VX CVT- 19,44,900 रूपए
  • Civic ZX CVT- 21,24,900 रूपए

Hyundai Elantra- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter