Hyundai Grand i10 Nios का प्रोडक्शन शुरू, 20 अगस्त को होगी लॉन्च

कोरिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी ह्युंडई अपनी नई पेशकश के साथ तैयार है। कंपनी 20 अगस्त को Hyundai Grand i10 Nios को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। ताज़ा खबरों के मुताबिक कंपनी ने चेन्नई स्थित अपने प्लांट में Hyundai Grand i10 Nios का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। सोमवार को इस कार के पहले यूनिट को तैयार किया गया। इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। 11,000 रुपये ग्राहक इस कार को बुक कर सकते हैं।

Hyundai Grand i10 Nios के साथ साथ कार के मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रहेगी। इस नई पेशकश में ज्यादा स्पेस, ज्यादा फीचर्स और बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस दिए जाएंगे। ये हैचबैक 10 वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। ये हैचबैक डीज़ल-ऑटोमेटिक के कॉम्बिनेशन में भी उपलब्ध होगी। कार के स्टैंडर्ड फीचर में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फ्रंट व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Hyundai Grand i10 Nios दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें 1.2-लीटर Kappa और 1.2-लीटर CRDi डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इन दोनों इंजन को BS-VI मानकों पर तैयार किया गया है। कार का पेट्रोल इंजन 81 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देता है। वहीं, कार में लगा डीज़ल इंजन 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। कंपनी के दावों के मुताबिक कार का पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा। वहीं, कार का डीज़ल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा।

ये हैचबैक 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसे फेयरी रेड, पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू, एक्वा टील और टायफून सिल्वर नाम दिया गया है। इस नई कार को Hyundai Santro के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। साथ ही इसे नए सेफ्टी और क्रैश टेस्ट मानकों के आधार पर तैयार किया गया है। कार में नया कासकेडिंग ग्रिल, नए हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट, फ्लोटिंग रूफ, रैप अराउंड टेल लैंप और ORVM पर इंटिग्रेटेड ब्लिंकर्स लगाए गए हैं।

कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा कार में ऑटोमेटिक एसी, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter