Hyundai Venue को अब तक मिली 33,000 बुकिंग

Hyundai Venue को हाल ही में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद से ही इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को बाज़ार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एक महीने के भीतर ही इस कार को 33,000 बुकिंग मिल चुकी है। करीब 2 लाख लोगों ने इस इस एसयूवी के बारे में कंपनी से पूछताछ की है। शुक्रवार को Hyundai Venue के 1,000 यूनिट्स की डिलिवरी हुई थी।

Hyundai Venue अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये है। सूत्रों के मुताबिक इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए ग्राहकों को 2-3 हफ्तों का इंतज़ार करना पड़ रहा है। फिलहाल, कंपनी हर महीने इस एसयूवी के 8,000-9,000 यूनिट तैयार कर रही है।

पढ़ें : Hyundai Venue - फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Hyundai Venue के कॉन्सेप्ट मॉडल 'Carlino' को ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस किया गया था। इसके प्रोडक्शन मॉडल को तैयार करने में कंपनी को चार साल लग गए। इस मॉडल को डेवलप करने के लिए कंपनी ने 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। Hyundai Venue की बिक्री यूएसए, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी होगी।

Hyundai Venue का सबसे प्रमुख फीचर Blue Link कनेक्टिविटी फीचर है। इसमें 33 कनेक्टेड व्हीकल फीचर दिए गए हैं। इनमें से 10 ऐसे फीचर्स है जिन्हें खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है। इसके ज़रिए पैसेंजर को रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रियल-टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, जियो-फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन और असिस्टेंस, पैनिक नोटिफिकेशन और स्टोलेन व्हीकल ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी।

Hyundai Venue का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 से है।

कीमत

इंजन स्पेसिफिकेशन E S SX SX (O) SX+
1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल 6.50 लाख रुपये 7.20 लाख रुपये
1.0-लीटर पेट्रोल मैनुअल 8.21 लाख रुपये 9.54 लाख रुपये 10.60 लाख रुपये
1.0-लीटर पेट्रोल ऑटोमेटिक 9.35 लाख रुपये 11.10 लाख रुपये
1.4-लीटर डीज़ल मैनुअल 7.75 लाख रुपये 8.45 लाख रुपये 9.78 लाख रुपये 10.84 लाख रुपये

इंजन स्पेसिफिकेशन

इंजन और ट्रांसमिशन अधिकतम पावर अधिकतम टॉर्क फ्यूल इकोनोमी (ARAI)
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120 PS 172 Nm 18.27 (मैनुअल)/18.17 (ऑटोमेटिक)
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83 PS 115 Nm 17.52 किमी/ली
1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन 90 PS 220 Nm 23.70 किमी/ली

Hyundai Venue - देखें नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter