फैक्ट्री से निकली पहली Kia Seltos, 22 अगस्त को होगी लॉन्च

09/08/2019 - 11:03 ,  ,  ,   Suvasit

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। गुरुवार को कंपनी के अनंतपुर, आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट Kia Seltos के पहले यूनिट को तैयार किया गया

कंपनी ने बताया कि इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को 20 लाख किलोमीटर और अलग अलग क्लाइमेट कंडिशन में टेस्ट किया गया है। Kia Seltos के पहले यूनिट तैयार होने के मौके पर साउथ कोरिया के भारत में राजदूत शिन-बॉन्ग-किल और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर कूख्यून शिम मौजूद थे।

इस मौके पर कूख्यून शिम ने कहा, 'पहली Kia Seltos का तैयार होना हमारे लिए एक भावुक क्षण है। हमने भारत में Kia Motors को स्थापित करने के लिए लगातार काम किया है। हम भारतीय ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

Kia Seltos भारतीय बाज़ार में 22 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। खबर है कि बीते 20 दिनों में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 23,000 बुकिंग मिल चुकी है। इस लिहाज़ से देखा जाए तो हर दिन करीब 1,000 Kia Seltos की बुकिंग हो रही है। बुकिंग खुलने के पहले दिन इसे 6,000 से ज्यादा बुकिंग मिली थी।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Kia Seltos दो ट्रिम में उपलब्ध होगी जिसे GT-Line और Tech Line नाम दिया गया है। GT Line ट्रिम 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। ये इंजन 140 PS का अधिकतम पावर और 242Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।

वहीं, Tech Line ट्रिम 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। ये पेट्रोल इंजन 115 PS का अधिकतम पावर और 144Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी का ऑप्शन दिया जाएगा। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 115 PS का अधिकतम पावर और 250Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter