अब KTM डेवलप कर रही है नई 250 Adventure बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च?

मशहूर बाइक निर्माता कंपनी KTM अपनी नई बाइक KTM 390 Adventure के अलावा एक और नई बाइक पर कार्य कर रही है। दावा है कि कंपनी  KTM 250 Adventure को डेवलप कर रही है। कंपनी इस बाइक को कई नए फीचर्स के साथ आगामी दिनों मे पेश कर सकती है। इस बाइक की प्राइस भी बहुत कम होगी।

नई KTM 250 Adventure के कई फीचर 250 Duke के समान हो सकते हैं। इनमें एक ऑरेंज बैकलाइट के साथ एक एलसीडी स्क्रीन होगी। इस क्वार्टर-लीटर मॉडल में सबसे ज्यादा संभावना एलईडी हेडलाइट को रिकाल करने का है। यहां कंपनी एक हैलोजन यूनिट को यूज कर सकती है।

फीचर

दूसरी ओर 390 Adventure ब्लूटूथ-enabled TFT डिस्प्ले और एक एलईडी हेडलाइट को पैक करेगा। केटीएम लागत को कम रखने के लिए एमआरएफ या कॉन्टिनेंटल के बजट वाले टायर लगाएं जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेः KTM RC125 का टीज़र जारी, जल्द होगी लॉन्च

KTM ने पूष्टि किया है कि 250 Adventure और 390 Adventure का स्टाइल लगभग एक जैसे होंगे। इस प्रकार आप इनमें एक लंबी विंडस्क्रीन और सामने की ओर डिफ्लेक्टर देख सकेंगे। 250 Adventure का फ्रंट व्हील 19-इंच और रियर 17-इंच का होगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन

KTM

नई बाइक का इंजन स्पेसिफिकेशन भी 250 Duke के समान होंगे, हालांकि एडवेंचर-स्पेक मॉडल को एक अपडेट गियर-रेशियो मिल सकता है। 250 Duke का इंजन 248.8cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड मोटर 30 पीक पावर और 24 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। स्लिपर क्लच को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेः KTM RC 125 की बुकिंग भारत में शुरू, 5,000 रुपये में करें बुक

बाइक के हार्डवेयर भी Duke से ही लिए जाएंगे। हालांकि इसे सस्पेंशन ट्रैवल और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता है। सेफ्टी फीचर में इसे ड्यूल चैनल ABS द्वारा नियंत्रित किया जाएगा और 250 Duke के विपरीत एक सुपरमोटो मोड हो सकता है।

कीमत और लॉन्चिंग

250 Duke ABS की शो-रूम प्राइस 1,96,672 रूपए हैं, जबकि Adventure एडिशन लॉन्च होने के बाद 2-2.3 लाख की प्राइस में मिल सकता है। हालांकि यह अंतिम प्राइस नहीं है। इसमें फेरबदल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेः KTM 790 Duke का लॉन्च टला, अब सितंबर में देगी दस्तक

जहां तक लॉन्चिंग की बात है तो 390 एडवेंचर को 2019 EICMA  मोटरसाइकिल शो में डेब्यू करना चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि केटीएम इन्हें कब भारत लेकर आ सकता है। इसके अलावा भारत में जल्द ही 790 Duke लॉन्च होगी। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

KTM- यहां देखें इस कंपनी की कुछ शानदार बाइक्स की तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter