Mahindra XUV300 की रिकॉल से मचा हड़कंप, इस पार्ट में पाई गई प्रॉब्लम

महिंद्रा XUV300 को सस्पेंशन कंपोनेंट्स में प्रॉब्लम होने के कारण भारत में रिकॉल किया गया है। रिकॉल कीए गए सभी मॉडल 19 मई 2019 को प्रोड्यूज हुई यूनिट हैं। ऐसे में खबर मिलने के बाद इस मामले को लेकर कंपनी चुस्त-दुरुस्त बनी हुई है।

 

कंपनी ने घोषणा की है कि वह प्रभावित यूनिट का लगातार टेस्टिंग कर रही हैं और उन्हें सुधारा जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि XUV300 की टेस्टिंग और सुधार नि: शुल्क किए जाएंगे। कंपनी ने प्रभावित हुए मॉडलों के मालिको को व्यक्तिगत रूप से सुचना दिए हैं।

अधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज करें शिकायत

रिकॉल में SIAM के स्वैच्छिक कोड का अनुपालन भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि XUV300 के मालिक महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्विस के लिए आने वाले व्यक्तियों का स्वागत करता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनका वाहन रिकॉल ड्राइव का हिस्सा है या नहीं?

इसे भी पढ़ेः Mahindra XUV400 हो रही है डेवलप, जानें XUV500 और XUV300 से कैसे होगी अलग?

फिलहाल महिंद्रा XUV300 कुल 13 वेरिएंट्स में रीटेल होती है, जिसमें INR 8.1-11.79 लाख के पांच पेट्रोल वेरिएंट और INR 8.69-12.69 लाख के आठ डीजल वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी 300 में हाल ही में एएमटी विकल्प भी लॉन्च किया है जो रेग्यूलर एमटी वेरिएंट से INR 55,000 ज्यादा प्रीमियम है।

पावर और फीचर

एक्जीटियर में XUV300 में LED DRLs, 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, LED टेल लाइट्स और डुअल-टोन रूफ रेल्स के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स से लैस है, जबकि केबिन को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ जीपीएस नेविगेशन, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ेः भारत में Mahindra Marazzo बेस्ड Ford MPV की होगी एन्ट्री, जानें डिटेल

सेफ्टी किट में रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ 7 एयरबैग, चार डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ईएसपी भी हैं। एसयूवी दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। पहला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 5,000 आरपीएम पर 81 kW (110 PS) और 2,000-3,500 rpm पर 200 Nm का टॉर्क देने के लिए रेट किया गया है,जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 85.5 kW (115 पीएस) पर 3,750 आरपीएम और 300 एनएम का टॉर्क 1,500-2,500 आरपीएम पर प्रोड्यूज करता है।

इसे भी पढ़ेः भारत में Mahindra Marazzo बेस्ड Ford MPV की होगी एन्ट्री, जानें डिटेल

महिन्द्रा के अन्य अपडेट में महिंद्रा नई जेनरेशन की 500, नई थार और नई टीयूवी 300 प्लस (फेसलिफ्ट) जैसी लोकप्रिय एसयूवीज को नए अवतार में उतारने के लिए तैयार है, जिसे फिलहाल स्टेज बाई स्टेज लॉन्च का जाएगा।

Mahindra XUV300- यहां देखें इस शानदार एसयूवी की तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter