Maruti S-Presso की एसेसरीज डिटेल, जानें क्या है खास?

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सितम्बर 2019 की 30 तारीख को भारत में Maruti S-Presso को लॉन्च किया था। इस मिनी एसयूवी स्टाइल हैचबैक एन्ट्री लेवल की प्राइस INR 3.69 लाख रूपए है और यह ग्राहकों के लिए एसटीडी, एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई एएमटी, वीएक्सआई + और वीएक्सआई + एएमटी सहित कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध है।

नई अपडेट में मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो के लिए कई नए हेल्पिंग इक्वीपमेंट को पेश किया है, जिसमें डे लाइट, अलॉय व्हील, व्हील आर्च क्लैडिंग, साइड क्लैडिंग, साइड इंसर्ट (ऑरेंज/सिल्वर) के साथ बॉडीसाइड मोल्डिंग, लोअर बम्पर गार्निश, फ्रंट अपर ग्रिल गार्निश, डोर विक्टर, बम्पर बेज़ल शामिल हैं। इसके अलावा गार्निश, विंडो फ्रेम किट और बैक डोर गार्निश भी उपलब्ध है।

इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों के लिए उपलब्ध

इसी तरह एस-प्रेसो की इंटारियर स्टाइल को और भी बढ़ाने के लिए तीन अलग-अलग ऑप्शनल इंटरियर स्टाइलिंग किट, स्टेनलेस स्टील के विंडो गिल गार्ड, डिजाइनर मैट, कालीन मैट और पारदर्शी मैट को भी पेश किया गया है। इंफोटेनमेंट एक्सेसरीज में रियर सीट इंफोटेनमेंट सिस्टम, सोनी, जेवीसी, पायनियर और केनवुड जैसे ब्रांड्स के टचस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः Maruti S-Presso का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू, चलाने में कैसी है ये नई कार?

अन्य ऑप्शनल सिस्टम में सोनी, पायनियर, जेवीसी और केनवुड से डबल डिन/सिंगल डिन सिस्टम शामिल हैं। DSK 170 और 250 CSV 628 स्पीकर सहित छह अलग-अलग स्पीकर सेट के रूप में स्पीकर और ऑडियो बढ़ाने के ऑप्शन भी दे रही है।

मारुति एस-प्रेसो कई यूटिलिटी एसेसरीज के साथ उपब्ध है। इसमें दो अलग-अलग डिजिटल टायर इन्फ्लोटर, वैक्यूम क्लीनर, फास्ट चार्जर, डिजिटल पोर्ट चार्जर, स्टीयरिंग व्हील लॉक, हार्ड बॉक्स ट्रंक आयोजक और रियर मोबाइल रैक के साथ-साथ कार की देखभाल के सामान जैसे पॉलिश, वैक्स और शैम्पू शामिल है।

पावर और प्राइस

मारुति एस-प्रेसो सुजुकी के हार्टेक्ट के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस कार में बीएस6 K10B 1.0-लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 5,500 आरपीएम पर 50 kW (67.98 PS) और 3,500 आरपीएम पर 90 Nm टार्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि नई S-Presso ट्रिम के आधार पर क्रमशः 21.7 किमी/l (VXI / VXI +) / 21.4 किमी/l (STD / LXI) का माइलेज देती है।

Maruti S-Presso-प्राइस

  • S-Presso STD - INR 3,69,000
  • S-Presso LXI - INR 4,05,000
  • S-Presso VXI - INR 4,24,500
  • S-Presso VXI AMT - INR 4,67,500
  • S-Presso VXI+ - INR 4,48,000
  • S-Presso VXI+ AMT - 4,91,000

Maruti S-Presso- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter