एक्सक्लूसिव: Maruti S-Presso CNG स्पेसिफिकेशन और ट्रिम्स, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

30/01/2020 - 23:49 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

देश की सबसे बड़ी घरेलू कार निर्माता मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में बहुत जल्द ही सितम्बर 30, 2019 को लॉन्च हुई नई Maruti S-Presso के सीएनजी वेरिएंट Maruti S-Presso CNG को लॉन्च करने जा रही है। इंडियन ऑटो ब्लॉग को प्राप्त हुई खबर के मुताबिक इसे 5 फरवरी से दिल्ली में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। हम इस लेख में आपको CNG S-Presso के स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

Maruti S Presso Review Images Front Three Quarters

इसके पहले आपको बताते चलें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)  ने पिछले साल कहा था कि वह अपनी छोटी कारों के सभी पोर्टिफोलियों में शामिल मॉडल को सीएनजी के साथ ग्राहकों को उपलब्धे कराने की योजना बना रही है जिसमें Maruti S-Presso CNG सबसे प्रमुख वेरिएंट में से एक है।

क्या कुछ होगा खास

Maruti S Presso Images Action Real Three Quarters

इंडियन ऑटो ब्लॉग को प्राप्त हुई एक खबर के मुताबिक कंपनी के वर्तमान सीएनजी पोर्टफोलियो (यात्री वाहन) में ऑल्टो एस-सीएनजी, ऑल्टो के-10 एस-सीएनजी, ईको सीएनजी, सेलेरियो एस-सीएनजी, वैगनआर एस-सीएनजी और एर्टिगा एस-सीएनजी शामिल हैं। हालांकि इसमें से एक मॉडल को कंपनी जल्द ही बंद कर सकती है।

संबंधित खबरः Maruti S-Presso का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू, चलाने में कैसी है ये नई कार?

हम केवल Maruti S-Presso की बात करें तो इसका CNG वेरिएंट चार ट्रिम्स में उपलब्ध होगा, इनमें LXI, LXI (O), VXI और VXI (O)। LXi ट्रिम उपलब्ध हो सकता है। इस कार के फीचर्स में साइड बॉडी क्लैडिंग, डिजिटल ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, सनवाइजर, एसी, पावर स्टीयरिंग, EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

VXi ट्रिम को रूफ पर एंटीना, बॉडी कलर्ड बंपर, फुल व्हील कवर, फ्यूल कंजप्शन, वॉर्निंग पर हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर गियरशिफ्ट इंडिकेटर और डिस्टेंस डिस्प्ले, रिमोट कीलेस एंट्री, एक्सेसरी सॉकेट, टू-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

साथ ही यह सीएनजी मॉडल ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स, स्मार्टप्ले डॉक, स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉक और सेंट्रल डोर लॉकिंग जैसे फीचर्स के साथ लैस होगी, जबकि LXi (O) और VXi (O) ट्रिम्स क्रमशः LXi और VXi ट्रिम्स से अलग हैं जिसमें पैसेंजर साइड एयरबैग और फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और शामिल हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

Maruti S Presso Images Action Front Three Quarters

इसी तरह मैकेनिकल की बात करूं तो Maruti S-Presso CNG, Maruti S-Presso के BS-VI K10B 1.0 लीटर एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन बायल-फ्यूल द्वारा लैस की जाएगी। सीएनजी वेरिएंट 5,500rpm  पर 43.5 kW (59.14 PS) की मैक्सिमम पावर को प्रोड्यूज कर सकती है। इसकी तरह पेट्रोल मोड में यह 5,500rpm पर 50 kW (67.98 PS) की पावर प्रोड्यूज करेगी। सीएनजी वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड होगा।

संबंधित खबरः Maruti S-Presso भारत में हुई लॉन्च, प्राइस 3.69 लाख से स्टार्ट

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की अन्य अपडेट में कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कंपनी फ्यूचर कॉन्सेप्ट और नई स्विफ्ट के साथ-साथ ऑटो एक्सपो 2020 में 17 अन्य मॉडल को भी प्रदर्शित करेगा। इस लाइन अप में इन दोनों कारों के अलावा फेसलिफ्ट विटारा ब्रेजा और 2020 इग्निस जैसे व्हीकल भी शामिल होंगे।

Maruti S-Presso CNG की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी