38 लाख यूनिट की बिक्री के साथ Maruti Alto का नया रेकॉर्ड

घरेलू कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की लोकप्रिय कार मारूति ऑल्टो (Maruti Alto) ने 38 लाख यूनिट्स की बिक्री का नया रेकॉर्ड बनाया है। इस तरह ऑल्टो भारत में 38 लाख यूनिट्स बिक्री करने वाली पहली कार बन गई है। यही नहीं यह भारत में पिछले 15 सालों से बेस्ट सेलिंग कार भी रही है।

बता दें कि मारुति सुजुकी ने साल 2000 में Maruti Alto को पहली बार लॉन्च किया था। इसके बाद साल 2008 तक कंपनी ने Maruti Alto की करीब 10 लाख यूनिट की बिक्री की, जबकि 2010-2012 के केवल दो सालों के बीच में यह आकड़ा 20 लाख यूनिट के पार पहुंच गया।

सेलिंग यूएसपी

कंपनी ने इस कार को साल 2014 में Alto K10 में भी अपडेट किया गया, जो कि सेल्स को बढ़ाने में काफी मदद की। इसके बाद साल 2016 में ऑल-न्यू ऑल्टो 800 आई के साथ ग्राहकों की संख्या 30 लाख पहुंच गई। दरअसल इस कार का कॉम्पैक्ट डिजाइन, हाई फ्यूल इफीशिएंसी, अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स इसकी सेल्स बढ़ाने में काफी मददगार रही हैं।

इसे भी पढ़ेः Maruti Suzuki Alto सीएनजी ने दी बाज़ार में दस्तक, कीमत 4.11 लाख रुपये

बता दें कि कंपनी 2016 में ही ऑल्टो 800 को BS6 स्टैंडर्ड इंजन के साथ पेश किया और अब जल्द ही K10 मॉडल भी BS6 इंजन के साथ अपडेट हो रही है। मौजूदा दौर में देखा जाए तो यह कार ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर के साथ मार्केट में दमदार तरीके से परफार्म कर रही है।

पावर और प्राइस

कंपनी ने अप्रैल 2019 में Alto 800 के फेसलिफ्ट मॉडल को भी बीएस-6 कंप्लायंट के साथ लॉन्च किया था, जो कि0.8 लीटर के 3 सिलिंडर इंजन के साथ 48hp की पावर पर 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।

इसे भी पढ़ेः Maruti Suzuki ने घटाए कारों के दाम, जानें किस मॉडल पर कितने की छूट?

फिलहाल मारूति सुजुकी की यह लोकप्रिय कार- Alto 800 और Alto K10 के दो ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी शो-रूम प्राइस क्रमशः 2.89 लाख से 4.09 लाख रुपए के बीच है। इसकी तरह Alto K10 3.61 लाख से लेकर 4.40 लाख रुपये के बीच है। (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) के बीच है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter