Maruti Suzuki Vitara Brezza फेसलिफ्ट साइड एयरबैग और सनरूफ से होगी लैस

Maruti Suzuki Vitara Brezza को मार्च 2016 में लॉन्च किया गया था। अब इस कार ने बाज़ार में तीन साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी जल्द ही इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। खबर है कि Maruti Suzuki Vitara Brezza के फेसलिफ्ट मॉडल में साइड एयरबैग और सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।

Maruti Suzuki Vitara Brezza का नाम अपने सेगमेंट की सबसे सेफ कार में शुमार है। ग्लोबल NCAP रेटिंग में इस एसयूवी को 4-स्टार मिल चुके हैं। अब इस कार में साइड एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। जिसके बाद ये कार और भी ज्यादा सेफ हो जाएगी। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टक्कर Hyundai Venue, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 से है।

इस एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को नए बंपर, नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, हूड स्कूप, नए एलॉय व्हील और रिफ्रेश टेल लैंप के साथ उतारा जाएगा। इसके अलावा इसमें नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया जाएगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस फेसलिफ्ट मॉडल के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये एसयूवी फिलहाल D13A 1.3-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। लेकिन, मार्च 2020 के पहले इस डीज़ल इंजन का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा। जल्द ही इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा जिसमें BS-VI K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा।

मौजूदा मॉडल में लगा डीज़ल इंजन 95.17 PS का पावर और 225Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। जल्द ही इस एसयूवी को K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस किया जाएगा जो 104.69 PS का अधिकतम पावर और 138Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा के फेसलिफ्ट मॉडल को त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जाएगा।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter