MG Hector की बुकिंग फिर से होगी स्टार्ट, कंपनी ने दी यह डेट

25/09/2019 - 13:54 | कार,   | Deepak Pandey

भारी मंदी के बीच हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी MG Hector अब तक सफल उत्पाद बनती हुई नजर आ रही है। अगस्त महीनें में लॉन्च होने वाली इस एसयूवी को अब तक 28 हजार से भी ज्यादा की बुकिग मिल चुकी है, लेकिन यूनिट के उपलब्ध न होने के कारण कंपनी ने बुकिंग को स्वीकार करना बंद कर दिया है।

Mg Hector

अब खबर आ रही है की एमजी अपनी इस शानदार एसयूवी के लिए बुकिंग फिर से स्टार्ट करने जा रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1 अक्टूबर से एक बार फिर से MG Hector  की बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी।

प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही है कंपनी

Mg Hs Rear Three Quarters 09c9

फेस्टिव सीजन कारों की बिक्री के लिहाज से सबसे अच्छा माना जाता है और एमजी इस अवसर को खोना नहीं चाहता है। कंपनी ने इसलिए अक्टूबर में MG Hector की बुकिंग को फिर से स्टार्ट करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ेः MG Motor करेगी 2,000 करोड़ रूपए का निवेश, हजारों को मिलेगी जॉब

इस बीच MG ने भी कहा है कि वह इस महीने अपने हालोल संयंत्र में 3,000 यूनिट प्रति माह तक उत्पादन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। प्रोडक्शन को गति देने के लिए कंपनी नई भर्तियां भी कर रही है और डिवलेवरी के लिए लोगों को अगले साल तक का भी इंतजार करना पड़ सकता है।

MG eZS दिसम्बर में होगी लॉन्च

Mg Hector Line Up Ready For Deliveries To Customer

बता दें भारत में मासिक की सफलता का श्रेय काफी हद तक उसेक अपडेट डिजाइन, फीचर और आक्रामक मूल्य निर्धारण है। एमजी मोटर इंडिया ने एमजी हेक्टर के लिए केवल 12.18-16.88 लाख रूपए रखा है।

यह भी पढ़ेः जल्द लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक MG eZS एसयूवी, सामने आई ये महत्वपूर्ण जानकारी

अन्य अपडेट में, एमजी मोटर दिसंबर 2019 में भारत में MG eZS लॉन्च करने के लिए भी तैयार है। यह मॉडल हाल ही में लॉन्च हुंडई कोना का सीधा प्रतिद्वंद्वी होगा और इसकी कीमत INR 20 लाख से अधिक से शुरू होगी। कंपनी अभी तक एम हेकटर की केवल 35,00 यूनिट ही डिलेवर कर पाई है।

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी