MG Motors बैटरी असेंबल यूनिट करेगी स्थापित, होगा 5,000 करोड़ का निवेश

MG Motors India जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV लॉन्च करने जा रही है। हालांकि यह मंहगी एसयूवी होगी, लेकिन कंपनी स्पष्ट किया है कि आने वाले सालों में वह भारत में बहुत किफायती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी लोकल रूप से बैटरी पैक असेंबल करने की योजना बना रही है।

एमजी मोटर इंडिया 2021 तक भारत में ईवीएस के लिए बैटरी असेंबल करेगी। इसके लिए बैटरी असेंबली यूनिट भारत में स्थापित करेगी। इसके अलावा कंपनी साल 2023 तक भारत में एक और नई इलेकट्रिक कार स्थापित करेगी। यह जेडएस ईवी की तुलना में काफी सस्ता होगा। फिलहाल ZS EV की प्राइस लगभग 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

क्या कहते हैं अधिकारी

अपनी योजनाओं का खुलासा करते एमजी मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि हम इलेक्ट्रिक स्पेस अग्रणी खिलाड़ी बनना चाहते हैं। इसके लिए हम भारत में बैटरी असेंबली ऑपरेशंस की शुरुआत करेंगे, जिसकी समयसीमा एक से दो साल होगी।

इसे भी पढ़ेः MG Motor India की वेबसाइट पर अपडेट हुई MG ZS EV, जल्द स्टार्ट होगी प्री-बुकिंग

एमजी मोटर इंडिया के बैटरी असेंबली यूनिट में निवेश करने के लिए INR 5,000 करोड़ से अधिक की लागत आएगी, और कंपनी पहले से ही भारत में 2025 तक यह निवेश करने के लिए तैयार होगी। कंपनी EV चार्जिंग के बुनियादी ढांचे पर भी आक्रामक हो रही है और उसने Fortum के साथ भागीदारी की है।

15 लाख से नीचे होंगी कारें

राजीव चाबा ने कहा कि फिलहाल तो इलेक्ट्रिक व्हीकल की लागत को कम करने की जरूरत है। लोगों की ज़रूरत के मुताबिक और अधिकांश लोगों तक इसकी पहुंच बनाने के लिए INR 15-10 लाख या उसके नीचे की कारों की आवश्यकता है। हम इस दौड़ का हिस्सा बनने में खुशी होगी।

इसे भी पढ़ेः Kia Motors टॉप 5 कारमेकर्स क्लब में शामिल, नई एन्ट्री का बोलबाला

एमजी मोटर्स आने वाले दिनों में डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और eChargeBays के साथ आने वाले दिनों में कुछ आवासीय संपत्तियों, डीलरशिप और सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी। कंपनी 2023 तक भारत में एक नई ईवी लॉन्च करेगी। भारत में निर्मित पहली एमजी EV 2023 तक बाजार में होगी। भारत में ZS EV का सीधा मुकाबला Hyundai Kona Electric से होगा जो भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक SUV है।

MG Hector- यहां देखें इस शानदार एसयूवी की तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter