Honda Jazz फेसलिफ्ट का टीजर जारी, धांसू होंगे कार के नए फीचर्स

लोकप्रिय कार निर्माता होंडा कार इंडिया (Honda India) भारतीय बाजार में जल्द ही होंडा जैज़ (2020 Honda Jazz) के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस कार की लॉन्चिंग से कुछ ही सप्ताह पहले इसके टीजर जारी किया है। एक नई डेवलपमेंट में खुलासा हुआ है कि कार को एलईडी हेडलैम्प्स मिलेंगे।

टीजर से पता चला है कार में नए एलईडी हैडलैंप के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं और अपडेट ग्रिल के साथ एलईडी फॉग लैंप भी मिलने वाली है, सस्पेंशन में Honda Jazz के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट, क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है और रियर में टोर्शियन बीम, क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन में Honda Jazz की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1694 mm, ऊंचाई 1544 mm, व्हीलबेस 2530 mm, कुल वजन 11391 किलो और फ्यूल टैंक 40 लीटर का दिया गया है। नई होंडा में नया अपडेट बीएस6 इंजन दिया जाएगा और कीमत के बारे में लॉन्चिंग के वक्त ही पता चलेगा।

संबंधित खबरः नई 2020 Honda City हैचबैक का डिजाइन, फीचर्स और स्पेक

फ्रंट में 190mm कार को डिस्क ब्रेक मिला है जबकि रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। खबर ये भी है कि लॉन्च होने के बाद कार के पावर आटपुट में बदलाव देखने को भी मिलेगा। हालांकि अभी इसी पूष्टि नहीं हुई है, लेकिन बदलाव अवश्य हो सकता है।

स्पेशिफिकेशन

पावर आउटपुट की बात करें तो Honda Jazz दो इंजन के ऑप्शन में है, जिसमें पहला 1199cc का 4 सिलेंडर वाला SOHC-iVTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6000 Rpm पर 88.76 Hp की पावर और 4800 Rpm पर 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा 1498cc का 4 सिलेंडर वाला DPHC i-VTEC डीजल इंजन है, 3600 Rpm पर 98.63 Hp की पावर और 1750 Rpmपर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

New Honda Jazz Facelift- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter