फेसलिफ्ट Skoda Superb भारत में लॉन्च, प्राइस 30 लाख

स्कोडा इंडिया ने भारत में अपनी नई कार स्कोडा (Skoda Superb) के शानदार फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है, जिसकी प्राइस 30 लाख रूपए शुरू हैं। कंपनी पहले इस मॉडल को केवल सुपर्ब स्पोर्टलाइन (Superb Sportline) बेचती थी, लेकिन अब ये दो ट्रिम में उपलब्ध है। स्कोडा ने इस कार के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी स्कोडा कारोक (Skoda Karoq) और स्कोडा रैपिड टीएसआई (Skoda Rapid TSI) के बीएस6 वर्जन को भी लॉन्च किया है।

कंपनी ने स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) को स्कोडा बिजनेस ग्रे, मून व्हाइट, मैग्नेटिक ब्राउन, मैजिक ब्लैक और लावा ब्लू कलर के साथ के पेश किया है। मिड-साइज़ रिफ्रेश के साथ स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) को कई बदलाव मिले हैं, जिसमें नया फ्रंट बम्पर शामिल हैं और कार की लंबाई को 8 मिमी बढ़ाकर 4,869 मिमी कर दिया गया है।

फीचर्स और डिजाइन

स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) को  डबल स्लैट्स के साथ बढ़े हुए रेडिएटर ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी/एलईडी हेडलाइट्स, रीडिज़ाइन्ड, एलईडी फॉग लाइट्स, ट्विस्टेड रियर लाइट्स, रिडाइज्ड रियर बम्पर गार्निश मिले हैं। रियर में अब टेलगेट पर एक स्ट्रिप है और ये मिड आकार की सेडान भारत में केवल एलईडी हेडलाइट्स के साथ उपलब्ध है। फेसलिफ्ट वर्जन के साथ कार इंटीरियर डिजाइन अपरिवर्तित है।

संबंधित खबरः भारत में नई Skoda Karoq हुई लॉन्च, प्राइस 25 लाख रूपए

कार में एलईडी हेडलाइट्स के अलावा, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट, 8-इंच एमुंडसन ​​टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सैट-नेवी, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ 12-वे पॉवर फ्रंट सीट, कूलिंग के साथ फ्रंट-सीट वेंटिलेशन, बॉस बटन और 610 वॉट का कैंटन साउंड सिस्टम है जिसमें 11 स्पीकर और 1 सबवूफर है।

पावर और प्राइस

भारत में एलएंडके (लॉरिन एंड क्लेमेंट) और स्पोर्टलाइन के दो ट्रिम्स में उपलब्ध है। दोनों ट्रिम्स के साथ नया पेट्रोल इंजन हैं जो बीएस 6 कंप्लेंट के अनुरूप है और ये 2.0-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर यूनिट है जो 4,200-6,000rpm पर 190ps की मैक्सिमम पावर और 1,450-4,200rpm पर 320nm का मैक्सिमम टॉर्क डेवलप करती है।

संबंधित खबरः बीएस6 Skoda Rapid TSI भारत में लॉन्च, प्राइस 7.49 लाख रूपए

भारत में नई स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) फेसलिफ्ट के साथ 7-स्पीड DSG डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है और इसकी फ्यूल इकोनमी रेटिंग 15.10 किमी/घंटा है। यह माइलेज दोनों ट्रिम्स पर लागू होता है। सुपर्ब स्पोर्टलाइन की शोरूम प्राइस 30 लाख रूपए (29,99,000 रूपए) है, जबकि सुपर्ब एल एंड के की शोरूम प्राइस 33 लाख रूपए (32,99,000 रूपए) है।

New Skoda Superb Facelift- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter