नई TVS Radeon बीएस6 अवतार में लॉन्च, प्राइस 58,992 रूपए

टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने भारत में अपनी बाइक टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) के बीएस6 अवतार को लॉन्च कर दिया है। इस 110 cc कम्यूटर बाइक के प्राइस की 58,992 रूपए से शुरू होती है, जो कि बीएस4 मॉडल की तुलना में करीब 8,632 रूपए ज्यादा महंगी है।

टीवीएस ने नई Radeon स्पेशल एडिशन को 2 कलर ऑप्शन क्रोम ब्लैक और क्रोम व्हाइट में पेश किया है, जबकि Radeon बेस एडिशन पर्ल व्हाइट, रॉयल पर्पल, गोल्डन बेज, मेटल ब्लैक, वॉल्केनो रेड और टाइटेनियम ग्रे के छः कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

फीचर्स

उम्मीद के मुताबिक नई TVS Radeon बीएस6 में कोई कॉस्मेटिक अपग्रेड नहीं किया गया है और इसमें क्रोम बेज़ल और एलईडी डीआरएल के साथ एक सिंपल हेडलाइट है। बाइक स्टाइलिश फ्यूल टैंक से लैस की गई है और इसके फीचर्स में कार-जैसे डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सबसे बड़े अट्रैक्शन हैं।

संबंधित खबरः TVS ने भारत में लॉन्च की नई Sport बीएस6, प्राइस 51,750 रूपए से शुरू

कंपनी ने नई Radeon में क्रोम का इस्तेमाल किया है और इस बजट बाइक को प्रीमियम लुक देने के लिए क्रोम क्रैश गार्ड, क्रोम एग्जॉस्ट, क्रोम पिलियन ग्रैब रेल और हुक के साथ क्रोम लेडी पिल्ले हैंडल को जोड़ा है। हालांकि इन सभी के तरह अपडेट के बाद भी बाइक के साइकिल पार्ट्स पहले की ही तरह है।

स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Radeon को पावर देने के लिए एक अपग्रेड 109.7 cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एयर-कूल्ड मिल और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (इको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन) से लैस है। यह इंजन  7350rpm पर 8.8ps की मैक्सिमम पावर और 4500rpm पर 8.7Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन पहले की तरह 4 स्पीड है।

संबंधित खबरः TVS Scooty Pep Plus बीएस6 अवतार में लॉन्च, प्राइस 51,754 रूपए

TVS का दावा है कि नई Radeon वर्तमान बीएस4 मॉडल की तुलना में 15% ज्यादा फ्यूल इकोनमी देती है। TVS Radeon के प्राइस की बात करें तो स्पेशल एडिशन ड्र्म ब्रेक के लिए 58,992 (7,732 रूपए ज्यादा) रूपए हैं, जबकि डिस्क ब्रेक के लिए 61,992 रूपए (8,632 रूपए ज्यादा) तक जाती है।

TVS Radeon- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter