महंगी हुई TVS Radeon, दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च

10/05/2019 - 15:46 | ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

TVS ने अपनी मशहूर बाइक Radeon के दो नए कलर ऑप्शन को लॉन्च किया है। TVS Radeon के इन दोनों नए कलर ऑप्शन को टाइटेनियम ग्रे और वॉलकैनो रेड नाम दिया गया है। इस बाइक को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। अब बाज़ार में ये बाइक 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

कंपनी ने TVS Radeon की कीमतों में भी इज़ाफे का ऐलान किया है। अब इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 50,070 रुपये हो गई है। लॉन्च के वक्त बाइक की कीमत 48,400 रुपये रखी गई थी। बाइक के दोनों नए कलर ऑप्शन देशभर के डीलरशिप पर पहुंचे शुरू हो चुके हैं।

TVS Radeon की ग्राफिक्स और स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में क्रोम गार्निश के साथ रबर पैड और गोल्ड की फिनिश दी गई है। इसके अलावा बाइक में कार के डैशबोर्ड से प्रेरित ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है।

Tvs Radeon
टीवीएस रेडियॉन

TVS Radeon - इंजन स्पेसिफिकेशन

TVS Radeon में 109.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.4PS का अधिकतम पावर और 8.7Nm का अधिकतम टॉर्क जेनेरेट करता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड मेश गियरबॉक्स लगाया गया है।

TVS Radeon - फीचर्स

इस बाइक में टेलिस्कोपिक ऑल डैम्पड फ्रंट फोर्क और रियर 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक सस्पेंशन लगाया गया है। सेफ्टी के लिए कंपनी ने इस बाइक को कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया है। ये बाइक सिर्फ एलॉय व्हील - ट्यूबलेस टायर ऑप्शन में उपलब्ध है। बाइक में यूएसबी चार्जर की भी सुविधा है जिसकी मदद से आप अपना स्मार्टफोन जैसे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।

टीवीएस  रेडियॉन का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Honda CD 100 Dream DX और Hero Splendor Plus जैसी बाइक्स से है। एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में भी टीवीएस की अच्छी पकड़ है। इस सेगमेंट में कंपनी का फोकस रहता है और इस सेगमेंट के ग्राहकों के लिए कंपनी लगातार कुछ नया करती रहती है।

TVS की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी