कोरोनाः टू-व्हीलर्स बिक्री पर लगा ब्रेक, 50 फीसदी तक घटी सेल्स

07/04/2020 - 22:59 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

कोरोना वायरस (Corona) COVID-19 के कारण देश में हुए लॉकडाउन का बड़ा असर भारतीय ऑटोमोबाइल में देखा जा रहा है और मार्च में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट आई है, जिसका असर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) से लेकर टीवीएस (TVS) की बिक्री में साफ देखा जा सकता है। कंपनियों की बिक्री में मार्च में करीब 50 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट देखी गई है।

Hero Xtreme 1 R Concept Unveiled 59bd

देश की सबसे दो पहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल मार्च में 581,279 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि इस साल मार्च में कंपनी कुल 334,647 व्हीकल्स ही बेच सकी है। इससे स्पष्ट है कि कोरोना वायरस के कारण मार्च 2020 में ऑटो उद्योग और पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

टीवीएस की बिक्री में भी गिरावट

Tvs Scooty Pep Plus Coral Matte And Aqua Matte Lef

इसी तरह दो-पहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की मार्च में कोरोनावायरस लॉकडाउन प्रभाव के कारण बिक्री में 144,739 की गिरावट दर्ज की गई है। इस बारे में टीवीएस मोटर का कहना है कि उसकी मार्च 2019 में 325,323 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस तरह यह 55 फीसदी की गिरावट है।

संबंधित खबरः कोरोनाः Bajaj Auto ने बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी की समयसीमा

दूसरी ओर सुजुकी मोटरसाकिल इंडिया (Suzuki) ने कहा कि कंपनी ने 22 मार्च तक 40,636 यूनिट्स की बिक्री की थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन से कंपनी के प्रोडक्शन में कमी आई है। इसके विपरीत कंपनी ने मार्च 2019 में 67,025 यूनिट्स की बिक्री की थी।

होंडा की बिक्री में वृद्धि

Honda Cbr250rr Custom Concept

इन सबके विपरीत होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) की बिक्री में आश्चर्यजनक तौर पर बढ़ोत्तरी देखी गई है और कंपनी ने मार्च 2020 में 261,699 वाहनों की बिक्री की है। इसके विपरीत पिछले साल मार्च 2019 में यह आंकड़ा 249,136 वाहनों की बिक्री हुई थी।

संबंधित खबरः कोरोना: देश का सबसे बड़ा Automobile Hub गुरूग्राम खौफ से हुआ वीरान

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में फिलहाल लॉकडाउन है और 22 मार्च को शुरू हुआ यह लॉकडाउन अभी 14 अप्रैल तक चलेगा। कंपनी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते वाहनों की सप्लाई में भी रुकावट पैदा हुई है। 22 मार्च से कंपनियों ने भारत में पूरी तरह से अपना प्रोडक्शन को बंद कर रखा है।

Corona की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी