Maruti Suzuki XL6 का फुल रिव्यूः शॉर्प भी है और प्रीमियम भी

भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारूति सुजुकी ने हाल ही में Maruti Suzuki XL6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नई 6-सीटर कार Ertiga MPV पर बेस्ड है, जिसकी शो-रूम प्राइस 9.72 लाख रुपए सो स्टार्ट होकर 11.46 लाख रूपए तक जाती है। इस नई कार को कंपनी Nexa आउटलेट के माध्यम से बेच रही है। कंपनी इस कार को टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के किफायती ऑप्शन के रूप में पेश कर रही है।

मारुति सुजुकी XL6 को दो ट्रिम लेवल में चार वेरिएंट के साथ पेश कर रही है, जिनमें Zeta MT, Alpha MT,  Zeta AT और टॉप वेरिएंट Alpha AT हैं। ऐसे में अगर आप इस कार में अपनी रूचि रख रहे हैं यदि आप पिछले कुछ समय से XL6 में रुचि रखते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं, यह कार आखिर क्यों खास है..

Maruti Suzuki XL6- इक्जीटियर और लुक

Maruti Suzuki XL6 देखने पर काफी आक्रामक लगती है। इसका डिजाइन एर्टिगा जैसी है। यह Ertiga से थोड़ा बड़ी है,लेकिन व्हीलबेस और बूट स्पेस के मामले में दोनों एक तरह लगते हैं। बाहर की तरफ LED DRLs के साथ HID हेडलैंप्स जोड़े हैं जो कार के लुक को और भी शानदार बना रहा है।

इसे भी पढ़ेः Maruti Suzuki XL6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.79 लाख, जानें फीचर, स्पेसिफिकेशन

विंडो में एक नई यूनिट है, जिसके बीच में क्रोम बार चल रहा है। नए बम्पर और साटन सिल्वर स्किड प्लेट के साथ यह कार सामने से बहुत बोल्ड लुक दे रही है। यह लुक ऐसे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जो एर्टिगा के प्रीमियम ऑप्शन की तलाश में है। Maruti Suzuki XL6  में एक 15-इंच का अलॉय व्हील्स जोड़ा गया है।

पीछे की ओर किए गए अपडेट में स्किड प्लेट और ब्लैक कलर की मोल्डिंग के साथ एक नया बम्पर है, जो कार के निचली बॉडी के साथ है। कुल मिलाकर हम यह जाहिर तौर पर कह सकते हैं कि Maruti Suzuki XL6 एर्टिगा पर बेस्ड व्हीकल है और कंपनी ने इसे बोल्ड लुक देकर काफी सराहनीय कार्य किया है।

Maruti Suzuki XL6- इंटीरियर और फीचर

कार के इंटीरियर को भी कई तरह के अपडेट प्राप्त हो रहे हैं। इनमें सबसे पहले पूरी तरह से नया ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है, जबकि टॉप-एंड ट्रिम लेदर से लिपटा हुआ है। इंटीरियर बिना किसी इफ बट के एर्टिगा की तुलना में एक प्रीमियम फील दे रहा है। कार में सबसे बड़ा बदलाव कैप्टन सीटें हैं। इन्हें अपनी सुविधानुसार स्लाइड किया जा सकता है। उन्हें फोल्ड किया जा सकता है। ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम को ब्लैक फिनिश मिल रहा है।

इसे भी पढ़ेः Maruti Suzuki अपने चुनिंदा मॉडलों पर दे रही है 5 साल और 1 लाख किमी की वारंटी

कार के अन्य फीचर्स में स्टार्ट/स्टॉप बटन, तीसरे रो में पॉवर सॉकेट, पॉवर फोल्डिंग ORVMs के साथ कीलेस एंट्री है। टर्न इंडिकेटर, वॉयस कमांड के साथ 7.0-इंच का स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ड्राइवर सीट एडजेस्टेबल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा इसकी सबसे बड़ी खासियत है।

पावर स्पेसिफिकेशन और माइलेज

पावर डिपार्टमेंट में मारुति सुजुकी XL6 केवल एक-इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट Ergiga से लिया गया है। यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड SHVS तकनीक का उत्सर्जन करता है और 105 Bhp की पावर पर 138 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

इसे भी पढ़ेः Hyundai Grand i10 Nios भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5 लाख रूपए से शुरू

कंपनी का दावा है कि मैनुअल ट्रांसमिशन एडिशन 19.01 किमी/लीटर और 4-स्पीड ऑटोमेटिक एडिशन अधिकतम 17.99 किमी/लीटर कामाइलेज देता है। ऐमें हम यह कह सकते हैं कि अगर आप किसी प्रीमियम एमपीवी की तलाश में हैं तो बेशक नई Maruti Suzuki XL6 आपकी इस ज़रूरत को पूरा करता है।

Maruti Suzuki XL6- यहां देखें इस MPV की कुछ और शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter