Hyundai Grand i10 Nios भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5 लाख रूपए से शुरू

20/08/2019 - 15:03 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

साउथ कोरिया की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आखिरकार भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित कार Hyundai Grand i10 Nios को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को 4,99,990 लाख रुपए के आकर्षक कीमत के साथ मार्केट में पेश किया है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट  MT Asta (डीजल) की कीमत केवल 7,99,450 रूपए है। लॉन्च हुई यह नई कार अपने पिछले मॉडल Hyundai Grand i10 का अपडेट वर्जन है।

Hyundai Grand I10 Nios Front Quarter 733c

आपको बता दें कि नई Hyundai Grand i10 Nios अपने पिछले मॉडल से केवल 2000 रूपए ज्यादा महंगी है, जिसकी शो-रूम कीमत 4.98 लाख रूपए है। लॉन्च हुई नई कार 3,805mm लंबा, 1,620 mm चौड़ा और 1,520mm उंचा है। इसका व्हीलबेस 2,450mm है। फ्यूल टैंक की कैपसिटी 37 लीटर है।

इसे भी पढ़ेः अगस्त में लॉन्च हो रही हैं ये 6 शानदार एसयूवी, मंदी को देंगी मात

Hyundai Grand i10 Nios पांच अलग-अलग ट्रिम्स- Era, Magna, Sportz, Sportz Dual Tobe और Asta में उपलब्ध है। कार में कई आई-कैचिंग एक्सटर्नल फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, बूमरैंग-शेप्ड एलईडी डीआरएल, ग्लॉसी ब्लैक कैस्केडिंग रेडिएटर ग्रिल, 15-इंच का डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, सी-पिलर और रियर स्किड पर Grand i10 का लाइटिंग पैक शामिल है।

फीचर

2019 Hyundai Grand I10 Nios Launch Prices 12c3

कार में कई नए फीचर जैसे- प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटिना को पहली बार जोड़ा गया है। इंटीरियर में एक डिजिटल स्पीडोमीटर, एम्बेडेड MID, रियर एसी वेंट, 8-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कार में वायरलेस फोन चार्जिंग और चार प्रीमियम साउंड सिस्टम से भी लैस है।

इसे भी पढ़ेः Hyundai Creta (ix25) एसयूवी की नई जानकारी आई सामने, जल्द होगी भारत में लॉन्च

नई Hyundai Grand i10 Nios ग्राहकों के लिए 6 कलर ऑप्शन  6 रंग विकल्पों में उपलब्ध है जिसमें Polar White, Typhoon Silver, Fiery Red, Polar White DT और Aqua Teal शामिल हैं।

इंजन और पावर

Grand I10 Nios Interior B9ed

नई Hyundai Grand i10 Nios में 1.2 लीटर के चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन को जोड़ा गया है, जो कि 6,000 आरपीएम पर मैक्सिमम 83ps का पावर और 4,000 आरपीएम पर 114nm का पीक टॉर्क जनेरेट करता है। यह कार डीजल वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जो 1.2-लीटर के टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलिंडर डीजल इंजन के साथ है।यह 74ps की पावर और 4,000 आरपीएम पर 190 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है।

इसे भी पढ़ेः Volkswagen Polo GT फेसलिफ्ट जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें डिटेल

यह कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के दो ऑप्शन में उपलब्ध है। यह सुविधा डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में है। कंपनी का दावा कार पेट्रोल इंजन 20.7 किमी/लीटर, एमएमटी प्रेट्रोल इंजन 20.5 किमी/लीटर और डीजल इंजन 26.2 किमी/लीटर का माइलेज देगा।

सेफ्टी

Hyundai Grand I10 Nios Front 0e9f

सेफ्टी की बात करें तो नई कार में ABS के साथ EBD, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट के साथ हैं। इसमें इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, रियर पार्किंग कैमरा और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक कॉन्फ़िगरेशन को भी जोड़ा गया है।

Hyundai Grand i10 Nios की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी