2021 में न्यू जेनरेशन Mahindra XUV500 होगी लॉन्च, संभावित डिजाइन डिटेल

24/03/2020 - 14:12 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

महिन्द्रा (Mahindra) ने कन्फर्म किया है कि कंपनी जनवरी-मार्च 2021 की तिमाही में न्यू जेनरेशन की महिन्द्रा एक्सयूवी500 (2021 Mahindra XUV500) को भारत में लॉन्च करेगी। इस एसयूवी को कंपनी ने Mahindra W601 का कोडनेम नाम दिया है। इसी बात को ध्यान में रखकर IndianAutosBlog.com के डिजिटल डिजाइनर शोएब कलानिया ने इस आगामी एसयूवी का संभावित डिज़ाइन तैयार किया है।

2021 Mahindra Xuv500 Black Rendering 3705

इसके पहले भी Mahindra XUV500 की स्पाई शॉट्स सामने आए थे, जिसके कारण सिल्हूट का पहले ही खुलासा हो गया है, जबकि पिछले महीने, ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा फन्स्टर कॉन्सेप्ट ने इस आगामी कार के संभावित फ्रंट-एंड का अंजादा लगाने में हमारा काम आसान कर दिया। रेंडर डिजाइन में स्पाई शॉट्स, महिंद्रा फन्स्टर कॉन्सेप्ट के साथ SsangYong Korando कॉम्पैक्ट एसयूवी के डिजाइन का मिला जुला संकेत हैं।

नए प्लेफार्म पर होगा प्रोडक्शन

2021 Mahindra Xuv500 White Rendering 54c8

Mahindra XIUV500 मूल मॉडल के 9 साल बाद आने वाला है। इन 9 वर्षों के दौरान बहुत कुछ बदल गया है, जिसमें ग्राहकों की अपेक्षाओं और सरकार के नियमों का भुगतान शामिल है। इसलिए, महिंद्रा इस कार के लिए एक नए डेवलप किए गए मोनोकोक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा जो आने वाले वर्षों के लिए एक्सयूवी 500 को नए स्टैंडर्ड और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

संबंधित खबरः 2021 में होगा Mahindra XUV500 का नया अवतार, अधिकारिक पूष्टि

नई एक्सयूवी 500 में नए आराम और फीचर इक्वीपमेंट ऑनबोर्ड के साथ एक शानदार इंटीरियर होगा, जबकि सेफ्टी में ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार क्रैश-टेस्ट के साथ होगा। फीचर्स में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी रियर लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ओआरवीएम, कैपेसिटिव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सानमिल होंगे।

पावर और प्राइस

Mahindra Xuv500 Bs Vi Spy 1

ऑल-न्यू प्लेटफॉर्म के साथ, 2021 महिंद्रा XUV500 नए डेवलप किए गए इंजन के साथ होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर mHawk टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जो कि 5,000rpm पर 190hp और 1,750-4,000rpm पर 380nm टॉर्क जेनरेट करेगी, जबकि 2.0-लीटर mHawk डीजल इंजन की मैक्सिमम पावर 185 hp होगी।

संबंधित खबरः Mahindra Funster कांसेप्ट 500 किमी+ रेंज- ऑटो एक्सपो 2020 लाइव

2021 XUV500 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन और FWD और AWD ड्राइवट्रेन लेआउट के साथ उपलब्ध होगी, जबकि सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग्स के साथ होगी। नई XUV500 की प्राइस की बात करें तो ये आगामी एसयूवी 12 लाख रूपए से लेकर 14 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

Mahindra Funster की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी