लॉन्च हुई Nissan Kicks टर्बो पेट्रोल और ऑटोमेटिक, प्राइस 9,49 लाख

निसान (Nissan) ने अपनी नई एसयूवी निसान किक्स (Nissan Kicks) के बीएस6 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 9,49 लाख रूपए से शुरू है। कंपनी ने कहा है कि लॉन्च किए मॉडल में टर्बो पेट्रोल और ऑटोमेटिक वेरिएंट दोनों शामिल है।  कंपनी ने निसान किक्स (Nissan Kicks) में कई मैकेनिकल और इक्वीपमेंट अपग्रेड किए हैं।

ग्लोबल निसान किक्स (Nissan Kicks) अपने मिड-साइकिल रिफ्रेश के साथ ई-पावर वेरिएंट भी प्राप्त कर रहा है, जो कि वास्तव में निसान किक्स ई-पावर है, जैसा कि रजिस्ट्रेशन प्लेट पर स्पेशल ब्रांडिंग और ड्राइवर-साइड के फ्रंट डोर्स पर ई-पावर बैज को दर्शाया गया है।

डिजाइन और कलर

कंपनी ने निसान किक्स (Nissan Kicks) को शानदार बनाने के लिए इसमें कई मैकेनिकल और इक्वीपमेंट अपग्रेड किए हैं। ये कार एमिक्स ऑरेंज डुअल-टोन कलर ऑप्शंस के साथ अंबर ऑरेंज मोनोटोन और पर्ल व्हाइट अपडेट के साथ है। इसके अलावा, पुराने मॉडल के विपरीत, रिमोट इंजन स्टार्ट और आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

संबंधित खबरः थाइलैंड में Nissan Kicks के धांसू e-Power वेरिएंट का अनावरण

नई निसान किक्स (Nissan Kicks) छह मोनोटोन में और तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ब्लेड सिल्वर, नाइट शेड, ब्रॉन्ज ग्रे, फायर रेड, पर्ल व्हाइट और डीप ब्लू पर्ल मोनोटोन ऑप्शन है। इसके अलावा ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में एम्बर ऑरेंज के साथ ब्रॉन्ज ग्रे, गोमेद ब्लैक के साथ फायर रेड और गोमेद ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट है।

पावर और प्राइस

पावर की बात करें तो 1.5-लीटर H4K चेनुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (106 PS / 142 Nm) को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है, जिसके टॉर्क और पावर रेसियो  कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार आउटगोइंग मॉडल की तरह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। आउटगोइंग मॉडल के विपरीत नई कार में 1.5-लीटर K9K dCi टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (110 PS / 240 Nm) का ऑप्श नहीं है।

संबंधित खबरः फेसलिफ्ट Nissan Kicks के ई-पावर वेरिएंट का रिफ्रेश डिजाइन लीक

हालाँकि, ऑल-न्यू टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन है, जो HR13 1.5-लीटर DDT यूनिट है और 156 PS और 254 Nm का प्रोडक्शन करता है। ये किसी भी इंजन, पेट्रोल या डीजल के लिए सेगमेंट-बेस्ट आउटपुट हैं। किक्स 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी हैं। दोनों केवल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं। नीचे आप कार की प्राइस देख सकते हैंः

Nissan Kicks- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter