Nissan ने रिओपन किया शोरूम, Nissan Kicks बीएस6 होगी लॉन्च

कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण चल रहे लाकडाउन के बीच मिली छूट के बाद निसान इंडिया (Nissan India) ने अपने शोरूम रिओपन कर दिए हैं और कुछ चुनिंदा स्थानों पर परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। लिहाजा जल्द ही कंपनी अपनी नई बीएस6 निसान किक्स (Nissan Kicks) को भी लॉन्च कर सकती है और इसकी प्री-बुकिंग 15 मई से शुरू होगी।

कंपनी ने कहा है कि उसने 7 मई ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले अपने डीलरशिप में बीएस 6 वाहनों को चेन्नई के अपने प्लांट से वाहनों को भेजना शुरू कर दिया है। इसके पहले 4 मई से प्रोडक्शन शुरू हो गया था, जबकि इन्हीं जोनों में नई बीएस6 कार की लॉन्चिंग से पहले तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। लिहाजा किक्स (Nissan Kicks) के जल्द लॉन्च होने की भी उम्मीद है।

वेरिएंट और कलर ऑप्शन

वैसे तो नई निसान किक्स (2020 Nissan Kicks) के बारे में पहले ही कई जानकारी लीक हो चुकी हैं, लेकिन अब इस आगामी कार के वेरिएंट, कलर ऑप्शन और बुकिंग डिटेल की जानकारी सामने आई है। इस नई एसयूवी को सात वेरिएंट और नौ कलर ऑप्शन में पेश किया आएगा।

संबंधित खबरः  बीएस6 Nissan Kicks को मिलेगा पावरफुल इंजन, माइलेज और वेरिएंट

निसान (Nissan) नई किक्स (2020 Nissan Kicks) में दो नए फीचर्स को पेश करेगी, जिसका नाम रिमोट इंजन स्टार्ट (पहला-इन-सेगमेंट) और आइडल स्टार्ट-स्टॉप है। कार रिमोट इंजन स्टार्ट XV 1.3 पेट्रोल ऑटोमैटिक, XV प्रीमियम 1.3 पेट्रोल मैनुअल और XV प्रीमियम (O) 1.3 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जबकि आल 1.3 पेट्रोल इंजन वेरिएंट में आइडल स्टार्ट-स्टॉप को शामिल किया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन

कंपनी अपनी इस नई 4 सब मीटर एसयूवी के बीएस6 अपग्रेड के साथ कई बदलाव करने के लिए तैयार है। इसके डीजल इंजन को बंद कर दिया है, जबकि नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को अपग्रेड किया है, और एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पेश किया जा रहा है। इसमें पहला इन-सेगमेंट रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर से जबकि दूसरा CVT के साथ जोड़ा गया है। किक्स ऑटोमैटिक का इंतजार कर रहे ग्राहक का इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है।

संबंधित खबरः  न्यू Nissan Kicks 2020 का वेरिएंट, कलर ऑप्शन और बुकिंग डिटेल

निसान किक्स (Nissan Kicks) को टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो एचआर 13 1.3-लीटर यूनिट होगी और 156 पीएस की अधिकतम पावर और 254 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ये इंजन अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली और सबसे दमदार है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और कि CVT के साथ उपलब्ध होगा। किक्स टर्बो पेट्रोल 16.3 किमी/लीटर तक की फ्यूल इकोनमी दे सकता है।

Nissan Kicks- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter