फिलहाल 2020 Hyundai i20 Coupe नहीं होगी लॉन्च, जानिए कारण

फिलहाल मिल रही खबरों के मुताबिक 2020 में हुंडई आई20 कूप (Hyundai i20 Coupe)/(2020 Hyundai i20 3-door) को लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है। इस बात का खुलासा हाल ही में कंपनी के एक अधिकारी ने एक वेबसाइट के माध्यम से किया है। इस तरह केवल ऑल-न्यू हुंडई i20 (Hyundai i20) यानि 5-डोर हैचबैक के रूप में बाजार में उतारी जाएगी।

पिछले सप्ताह IndiaAutoBlog.com ने इस कूप का रेंडर इमेज भी तैयार किया था जिसमें हुंडई i20 कूप देखने में कैसी है, यह बताया गया था। हमारा भी मानना है कि 5-डूर्स हैचबैक को स्पोर्टी लुक के साथ डेवलप करना सही है।  कंपनी ने हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट से कहा है कि ऑल-न्यू हुंडई i20 3-डोर पाइपलाइन में नहीं है। 5-डोर एडिशन ही काफी स्पोर्टी है और साथ ही साथ उचित मात्रा में व्यावहारिक भी है।

संबंधित खबरः Hyundai i20 N दिखने में कैसी होगी ये दमदार हैच? फीचर्स और लॉन्च डिटेल

बता दें कि न्यू जेनरेशन की हुंडई i20 ने फरवरी में सबके सामने पहली बार आई। यह सबसे शॉर्प और सबसे छोटी हैचबैक है जिसे फिलहाल दक्षिण कोरिया में देखा गया है। इसका इंटीरियर वास्तव में हाइएस्ट लेवल का है और काफी सुंदर है। हुंडई i20 कूप को 2015 जिनेवा मोटर शो में पहली बार कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था

फीचर्स

Hyundai i20 के फीचर्स में एलईडी हेडलैम्प्स, ग्लोस ब्लैक पार्ट्स, 16-इंच टू-टोन अलॉय व्हील और रिफ्लेक्टर स्ट्रिप के माध्यम से जुड़े एलईडी टेल लैंप्स  हैं, जबकि इंटीरियर हाइलाइट्स में 10.25-इंच का आल न्य़ू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जिसमें आठ स्पीकर के साथ सबवूफर शामिल है। कंपनी ने सभी नए i20 को अपने Bluelink टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ लैस किया है।

संबंधित खबरः वीडियो: 2020 Hyundai i20 का फेसलिफ्ट अवतारः इंटीरियर और एक्सटीरियर

यूरो-स्पेक हुंडई आई 20 अब 4,040 मिमी लंबी, 1,750 मिमी चौड़ी और 1,450 मिमी की ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिमी और 350 लीटर का बूट स्पेस है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई भारत में 2020 i20 को जून में लॉन्च करेगी। भारत के के लिए डेवलप की गई कार की लंबाई थोड़ी कम यानि 4,000 मिमी होगी।

स्पेसिफिकेशन

हुड के तहत हुंडई i20 N में हुंडई i30 मॉडल के 150 पीएस 1.5-लीटर टी-जीडीआई टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के पावर फुल एडिशन को पैक किया जा सकता है। इस मॉडल की मैक्सिमम पावर 200ps तक बढ़ाई जा सकती है। स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या ऑप्शनल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ड्राइव को फ्रंट व्हील पर भेजने का कार्य करेगा।

संबंधित खबरः कैसा होगा नए अवतार की Hyundai i20 का लुक और डिजाइन?

हुंडई i20 N संभवत: 2021 तक यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Hyundai इसे भारत में लॉन्च करने की बात कर रही है। हालांकि अभी N-Line मॉडल के लॉन्च की कोई निश्चित डेट नहीं दी गई है,जबकि कंपनी जून में स्टैंडर्ड ऑल-न्यू i20 को भारत में लॉन्च करेगी।

2020 Hyundai i20- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter