प्रोडक्शन Tata H2X (Tata Hornbill) पहली बार दिखी, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) और फेसलिफ्ट टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के साथ टाटा मोटर्स अपनी एक और नई कार का डेब्यू कराने वाली है। कंपनी Tata H2X (Tata Hornbill) को अगले महीने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर सकती है। इसके लिए कंपनी Tata Altroz ​​की तरह Tata H2X के लिए भी Alfa Architecture का इस्तेमाल करेगी।

टाटा मोटर्स ने पहली बार Tata H2X कॉन्सेप्ट का 2019 जिनेवा मोटर शो में अनावरण किया था और इसका प्रोडक्शन वर्जन कॉन्सेप्ट वर्जन से बहुत अलग नहीं होगा। हालाँकि टेस्टिंग के दैरान कार पूरी तरह से ढ़की हुई थी इसलिए इसके डिजाइन को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।

डिजाइन और इक्वीपमेंट

Tata H2X (Tata Hornbill) की प्रमुख कंपटीटर मारुति इग्निस है और इसके आकार या अनुपात में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। Tata H2X एक समान आकार के ग्लासहाउस को आकार में समेटे हुए है और टेल लैंप्स के साथ भी ऐसा ही प्रतीत होता है।

यह भी पढ़ेः पहली बार दिखी Tata Gravitas ऑटोमेटिक, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च?

हम Tata Hornbill में फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स की रेंज-टॉपिंग वेरिएंट की अपेक्षा कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा हॉर्नबिल में टाटा एक्विला के साथ 70% से अधिक की समानता होगी, जिसे अब हम टाटा अल्ट्रोज़ के रूप में जानते हैं।

बड़े मॉडल की तरह इस कार के लिए भी अल्फा आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा और इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज होगी। कॉन्सेप्ट एडिशन की डाइमेंशन 3,840mm लंबी, 1,822 mm चौड़ी और 1,636 mm ऊंची होगी। इसका व्हीलबेस 2,450 mm है।

पावर प्रोडक्शन

यह कार हैरियर और अल्ट्रोज़ के बाद टाटा मोटर्स के इंपैक्ट डिज़ाइन 2.0 दर्शन का तीसरा प्रोडक्ट होगा। मैकेनिकल में, प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट Tata H2X ​​में बीएस6 1.2 लीटर के 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, कि 6000 rpm पर 86 PS और 3300 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। Tata H2X ट्रांसमिशन ऑप्शन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल हो सकता है।

यह भी पढ़ेःतस्वीरों में दिखी 2020 Tata Tiago फेसलिफ्ट, एक्सटीरियर लीक

भारत की सड़कों पर Tata H2X (Tata Hornbill) का मुकाबला Maruti Ignis और Mahindra KUV100 से होगा। हुंडई भी इसी सेगमेंट में एक कार को डेलवप कर रही है। इस बात की अच्छी संभावना है कि Tata Motors H2X के प्रोडक्शन वर्जन को Auto Expo 2020 में लॉन्च कर सकती है, जबकि कुछ समय बाद यह मार्केट में (2020 में) उपलब्ध हो सकती है।

 [इमेज सोर्स: मोटरबीम]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter