भारत में Electric Vehicles लॉन्च कर सकती है Renault, लेकिन..

29/08/2019 - 14:00 | | Deepak Pandey

फ्रांसीसी कार निर्माता Renault भारत में Electric Vehicles लॉन्च करना चाहती है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में साल 2020 तक एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह तभी संभव है, जब भारत सरकार Electric Vehicles के लिए बुनियादी ढ़ाचा तैयार कर लेती है।

Xrenault K Ze Concept 1567003525 Jpg Pagespeed Ic

कंपनी को लगता है कि भारत ने अभी तक इलेक्ट्रिक इको-स्पेस का समर्थन करने वाले बुनियादी ढांचे को डेवलप नहीं किया है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने का कोई मतलब नहीं है,क्योंकि तब वे केवल गैरेज की पार्किंग का हिस्सा होंगी।

क्या कहते हैं अधिकारी

Renault Triber Profile 4cb2

Renault ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आज भारत में दिल्ली से मुंबई तक कोई भी व्यक्ति कार से यात्रा नहीं कर सकता है। अगर भारत में लंबी दूरी के लिए सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर ले तो कंपनी इस कार्य के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ेः2020 Renault Kwid फेसलिफ्ट की कैमरे में फिर हुई कैद, देखें वीडियो

दूसरी ओर भारत सरकार ऐसा नहीं है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढावा नहीं देना चाहती है और 2030 तक भारत को पेट्रोल और डीजल वाहनों से मुक्त करना चाहती है। नीति आयोग इस बात के लिए जोर दे रही है।

2030 तक डीजल-पेट्रोल व्हीकल से मुक्त होगा भारत

Hyundai Xcent Review Side Shot Profile 1

सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन चुनने पर कई प्रोत्साहन योजनाओं और बचत योजनाओं की घोषणा की है। ऐसे में Renault भविष्य के लिए आश्वस्त भी है और उसे भरोसा है कि भारत सरकार बुनियादी ढांचे को मज़बूत बनाने का कार्य अवश्य कर लेगी।

यह भी पढ़ेः 2019 Renault Duster भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुई, कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू

हालांकि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए Renault की अगली योजना क्या होगी और इससे भारत के कार प्रेमियों का क्या पायदा होगा? यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

कई बड़ी कंपनिया पेश करती हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल

Tata Tiago Tigor Jtp 2

भारत में Renault के विपरित कई ऐसे वाहन निर्माता हैं जो देश में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करते हैं। इनमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा और हुंडई शामिल है। टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कार Tigor को रीटेल करती है, जबकि इस सुची में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक सेडान Verito भी शामिल है।

यह भी पढ़ेः नई Hyundai Creta (ix25) की इंटीरियर डिटेल हुई लीक, मिलेंगे ये नए अपडेट

हुंडई ने भी हाल ही में अपनी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona लॉन्च की है, जबकि एमजी मोटर्स इस साल एक ऑल-इलेक्ट्रिक SUV EZS लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ऑडी-बीएमडब्ल्यू भी कर रही हैं तैयारी

Bmw 3 Series 6a00 Fa7a

जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी e-tron EV SUV का अनावरण 2019 की अंतिम तिमाही के दौरान लॉन्च करने की योजना के साथ किया, जबकि बीएमडब्ल्यू भारत में अपनी i3 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की का अध्ययन कर रही है।

फीचर स्टोरी