Renault Triber का टीज़र जारी, 19 जून को होगी पेश

17/06/2019 - 13:55 ,  ,  ,   Suvasit

Renault Triber के पहले ऑफिशियल टीज़र को जारी कर दिया गया है। 19 जून को इस एमपीवी से पर्दा हट जाएगा। Renault Triber कंपनी की पहली एंट्री-लेवल एमपीवी है जिसे खासतौर पर भारतीय बाज़ार के लिए तैयार किया गया है।

हालांकि, इस कार की लंबाई 4,000mm से कम रखी गई है ताकि इसकी कीमत कम रखी जा सके। Renault Triber दरअसल Renault Kwid फैमिली की कार है। इस कार का फ्रंट एंड एंट्री-लेवल हैचबैक से काफी मिलता जुलता है। टीज़र के मुताबिक इस कार में नया आक्रामक हेडलैंप, वी- शेप्ड रेडिएटर ग्रिल, मस्कयुलर हुड और हॉरिजॉन्टल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट लगाई गई है।

रेनो ट्राइबर एक सब-4 मीटर कार होगी। खबर है कि इस कार में कई यूनिक फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसमें थर्ड सीट को अपनी ज़रूरत के अनुसार हटाया जा सकता है ताकि लगेज रखा जा सके। इसके अलावा रेनो ट्राइबर में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ), ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैसिव की-लेस एंट्री और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर्स होंगे। फीचर्स के मामले में ये डैटसन गो प्लस से कहीं बेहतर होगी।

पढ़ें : Renault Triber की टेस्टिंग जारी, लॉन्च की तैयारी अंतिम चरण में

इंजन स्पेसिफिकेशन

Renault Triber को CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिस पर रेनो क्विड को भी तैयार किया जाता है। Renault Triber में ज्यादा पावरफुल इंजन लगाया जाएगा। ये एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 68 PS का अधिकतम पावर देगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। 2020 में कंपनी एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लॉन्च करेगी जिसे 5-स्पीड एएमटी से लैस किया जाएगा।

फीचर्स

Renault Triber में प्रोजेक्टर हेडलैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो के साथ), रिमूवेबल थर्ड-रो सीट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस कार को एबीएस, रियर पार्किंग सेसर्स, स्पीड वार्निंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस किया जाएगा।

Renault Triber की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.5 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter