Renault Triber RxZ को मिला नया अपडेट, 15 इंच के व्हील से हुई लैस

अगस्त साल 20919 में भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई Renault Triber को एक नया अपडेट प्राप्त हुआ है। अब कार RxZ ट्रिम 14 इंच के बजाय 15 इंच के वहील के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

इसके अलावा कंपनी ने 165/80 सेक्शन के टायरों को मीटियर 185/65 सेक्शन टायर्स के साथ बदल दिया है। इस Renault Triber अब नए व्हील के साथ नए अवतार में उपलब्ध है और इसके प्राइस में थोड़ी बहुत बढ़ोत्तरी की गई है। RXZ ट्रिम 4,000 रूपए की बढ़ोत्तरी के साथ अब 6.53 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है।

ट्राइबर आरएक्सजेड में कोई अन्य अपडेट नहीं किए गए हैं। Renault India ने भी हाल ही में घोषणा की है कि उसने लॉन्च के सिर्फ 2 महीनों में ही Triber की 10,000 से ज्यादा यूनिट बेच दी हैं और मंदी के बावजूद ट्राइबर ने ब्रांड के साथ कंपनी को हाई गियर में आने में मदद मिली है।

पावर प्रोडक्शन

कंपनी ने पिछले महीने ट्राइबर की 11,516 यूनिट सेल की थी। इस तरह कार की बिक्री में एक साथ 63% की वृद्धि हुई। हुड के तहत कार में 1.0-लीटर का एस्पिरेटेड तीन-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कि 72ps पर 96nm के पीक टॉर्क को जेनरेट करती है।

नई कार 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। Renault Triber RXE, RXL, RXT और RXZ। के चार ऑप्शन में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस कार की प्रमुख कंपटीटर एक्सएल-6, एस-प्रेसो जैसी कारें हैं।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter