16 अगस्त को हट सकता है Yamaha XSR155 से पर्दा, B1V है कोडनेम

Yamaha XSR155 से जल्द ही पर्दा हट सकता है। खबर है कि 16 अगस्त को इस रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल को थाईलैंड में शोकेस किया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल को B1V कोडनेम दिया गया है। बाइक में रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन लगाया गया है। इस बाइक का लुक XSR 700 से प्रेरित है।

Yamaha XSR155 में 17-इंच व्हील लगा होगा। बाइक के फ्रंट व्हील में 110/70 सेक्सन रबर अपफ्रंट और 140/70 सेक्शन यूनिट रियर लगाया गया है। इसके अलावा सस्पेंशन सेटअप में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर मोनोशॉक लगाया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Yamaha XSR155 में 155 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व SOHC इंजन लगा होगा। ये इंजन 19.3 PS का अधिकतम पावर और 14.7Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक में स्लिपर क्लच भी लगाया गया है।

ब्रेकिंग के लिए बाइक में रियर और फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाया गया है। सेफ्टी के लिए बाइक को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस किया गया है। थाईलैंड में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला Honda CB150 से होगा। इस बाइक को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। खबर है कि कंपनी इस बाइक को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है।

दूसरी खबर में कंपनी ने पिछले महीने Yamaha YZF-R15 और Yamaha FZ सीरीज़ की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया था। आपको बता दें कि Yamaha YZF-R15 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स हैं। इस बाइक में वॉल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी और असिस्ट एंड स्लिपर क्लच से लैस है।

इस बाइक में 155 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन लगा है। ये इंजन 19.3 PS का अधिकतम पावर और 14.7Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। Yamaha FZ25 में 249 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, SOHC, 2-वॉल्व इंजन लगा है जिसे फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया गया है। ये इंजन 20.9 PS का अधिकतम पावर और 20Nm का टॉर्क देता है। वहीं, FZ-Fi और FZS-Fi में 149 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड SOHC इंजन लगा है जो 13.2 PS का अधिकतम पावर और 12.8Nm का टॉर्क देता है।

[सोर्स: TMCBlog]

Yamaha XSR155 - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter