कन्फर्म हुई Royal Enfield Meteor 350 की लॉन्चिंग- जानें डिटेल

चेन्नई स्थित दमदार बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द ही अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च करने जा रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रॉय़ल एनफील्ड थंडरबर्ड (Royal Enfield Thunderbird) को रिप्लेस करने जा रही इस बाइक को कंपनी जून के अंत तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसके लिए कमर कस ली है।

हालांकि पिछले दिनों भारत में लागू हुए लॉकडाउन के कारण बाइक को लॉन्च करने में देरी हुई है, लेकिन अब एक रिपोर्ट के हवाले से रॉयल एनफील्ड के सीईओ विनोद दसारी ने इसकी पूष्टि की है। उन्होंने मीटिओर 350 की लॉन्चिंग के सावल पर कहा कि वे जून के अंत में इस बाइक को भारत में लॉन्च कर देंगे।

अप्रैल में ही होनी थी लॉन्च

इसके पहले मीटिओर 350 की तस्वीरों के टेस्टिंग के वक्त देखा गया है, जो कि बिना किसी स्टीकर के है, इससे बाइक के बारे में बहुत सारी जानकारी पता चली है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड के नए जे1डी प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है जिसे अप्रैल 2020 के अंत तक लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया।

संबंधित खबरः रिस्टार्ट हुआ Royal Enfield Meteor 350 का प्रोडक्शन, यानि लॉन्च करीब

बता दें कि रॉयल एनफील्ड मीटिओर नाम 1950 के दशक में कंपनी के बाइक लाइन-अप से लिया गया है और कंपनी शुरू से ही अपने पुराने नाम को वापस बाज़ार में लाती रही है जिसमें मीटिओर भी शामिल हो गया है। बाइक का लुक बहुत कुछ थंडरबर्ड एक्स (Royal Enfield Thunderbird X) जैसी दिखाई दी है जिसमें ब्लैक्ड आउट इंजन के साथ एग्ज़्हॉस्ट और अलॉय व्हील्स शामिल हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक में हल्के बदलाव किए गए हैं जिसे चटक येलो कलर दिया गया है। कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन मॉडल में भी यही कलर इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि मोटरसाइकल के सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल पर टॉगल स्विच भी स्पष्ट हो चूके हैं। सायकल पार्ट में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक अबज़ॉर्वर हैं। दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल एबीएस है, जिसे डबल क्रेडल फ्रेम पर बनाया गया है।

संबंधित खबरः Royal Enfield Meteor 350 की प्राइस लॉन्च से पहले लीक, जल्द होगी एन्ट्री

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को पावर देने के लिए 349cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, क्लासिक 350 से लिया गया है। बाइक फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक के साथ होगी और बीएस6 के अनरूप है। ये यूनिट 19.8bhp की पावर और 28 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

Royal Enfield Meteor 350- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter