कोरोनाः Royal Enfield ने बढ़ाई फ्री वारंटी और सर्विसेज की समयसीमा

11/04/2020 - 22:23 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत सहित दुनिया भर कोरोना (Corona) वायरस COVID-19 की समस्या से जूझ रहा है और ऑटोमोबाइल उद्योग अछूता नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखकर न केवल कई कंपनियों ने  अपने फ्री वारंटी और सर्विसेस की समयसीमा बढ़ा दी है बल्कि कई तरह की रियायत भी दे रही हैं। इस कड़ी में अब रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का नाम जुड़ गया है।

New Royal Enfield Bullet 350 Es Fuel Tank Logo 95f

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री सर्विसेज की घोषणा की है। इसके पहले यह कार्य हीरो मोटोकॉर्प, होंडा और टीवीएस भी कर चुकी हैं। कंपनी ने कहा कहै कि 22 मार्च से 14 अप्रैल, 2020 के बीच शेड्यूल सभी सर्विसेज और वारंटी को दो महीने के लिए जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है।

सर्विस पर पड़ा असर

Royal Enfield Continental Gt 650 Twin

रॉयल एनफील्ड ने इस बारे में कहा है कि लॉकडाउन के दौरान कंपनी की डीलरशिप, रोडसाइड असिस्टेंस और डोरस्टेप सर्विसेज पर भी असर पड़ा है।  इसलिए वारंटी एक्सटेंशन का फायदा कस्मटर्स को जरूर मिलना चाहिए। रॉयल एनफील्ड भारत की अकेली बाइक मेकर है, जिसने 31 मार्च 2020 की डेडलाइन से पहले अपने बीएस6 इन्वेंटरी को खत्म कर दिया है।

संबंधित खबरः Royal Enfield Meteor 350 जल्द होगी लॉन्च, प्रोडक्शन इमेज लीक

कंपनी अपने लगभग सभी मॉडल्स को बीएस6 इमीशन नियमों के हिसाब से तैयार कर चुकी है। इसके लिए 500cc बाइक्स का प्रॉडक्शन बंद किया गया है और Thunderbird 350 को भी रिप्लेस किया जा रहा है। इसके अलावा कस्टमर्स 'Ride Sure' प्लान के साथ दो साल के लिए अपनी बाइक पर एक्सट्रा वारंटी भी पा सकते हैं।

Meteor 350 जल्द होगी लॉन्च

Royal Enfield Meteor Engine Eb2a

आपको बता दें कि रॉयल इनफील्ड अप्रैल में अपनी नई बाइक Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च करने वाली थी। ये बाइक J1D प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है और मौजूदा Thunderbird 350 को रिप्लेस करेगी, लेकिन कोरोना के कारण अभी अनिश्चितता बनी हुई है।

संबंधित खबरः क्या Royal Enfield अगले महीने लॉन्च करेगी नई 'J1D'? जानें डिटेल

हालांकि ये तो तय है कि हाल फिलहाल के महीनों में कंपनी इस बाइक को लॉन्च करेगी ही। इसे नई Thunderbird X से कुछ एलिमेंट्स के साथ बाइक में को  डिजाइन थीम मिल सकती है, जिसकी लॉन्चिंग से आने वाले दिनों में पर्दा हट सकता है।

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी