Royal Enfield Meteor 350 की प्राइस लॉन्च से पहले लीक, जल्द होगी एन्ट्री

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की नई बाइक Royal Enfield Meteor 350 की तस्वीरें हाल ही में लीक हुई थीं, जिसके बाद से यह बाइक चर्चाओं में आ गई है। इस बाइक को थंडरबर्ड (Royal Enfield Thunderbird) का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है। अब इसकी प्राइस और आधिकारिक इमेज ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे स्पष्ट है कि ये बाइक बहुत देश में लॉन्च होने जा रही है।

बता दे कि पिछले कुछ महीनों में Royal Enfield Meteor प्रोटोटाइप की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं और निविर्वाद रूप से इसका प्रोडक्शन मॉडल तैयार है। बाइक को लेकर कई जानकारी हमने आपको पिछली कई रिपोर्ट में दी है और अब एक बार फिर से Royal Enfield Meteor 350 की कुछ अधिकारिक तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें बाइक के बारे में अन्य जानकारी सामने आई है।

प्राइस

तस्वीरों के मुताबिक नई Meteor 350 में 1,750 की प्राइस वाला टिंटेड फ़्लायस्क्रीन देखा जा सकता है और कई अन्य ऑप्शनल इक्वीपमेंट जैसे बैकरेस्ट, क्रैश गार्ड इत्यादि शामिल होंगे। एक और लीक इमेज में बाइक की प्राइस को 1,68,550 रूपए के टैग के साथ दिखाया गया है जिसमें कुछ एसेसरीज भी है। यह प्राइस एक्स-शोरूम होना चाहिए और नाम में 'फायरबॉल' का जिक्र दिलचस्प है।

संबधित खबरः Royal Enfield Meteor 350 रेंडर इमेज, कई कलर ऑप्शन में

हालांकि हम यह स्पष्ट नहीं है कि 'फायरबॉल' स्पेशल कलर स्कीम योजना, एडिशन या किसी और बात को इंगित करता है। पिछले महीने स्पॉट हुए 350 मीटर के प्रोडक्शन मॉडल का कलर यलो था। नई तस्वीरें के माध्यम से बाइक के रेड कलर का भी पता चला है। यह तस्वीर ठीक वैसे ही जैसे पिछले दिनों इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutosBlog.com) के डिजिटल डिजाइनर शोएब कलानिया रेंडर इमेज तैयार किया था।

फीचर्स

थंडरबर्ड और Meteor 350 को राइडर सीट और पिलियन सीट के साथ अलग किया जा रहा है। फ्यूल टैंक जाना पहचाना है और इसमें 'रॉयल ​​एनफील्ड' का लोगो देखा जा सकता है, जबकि साइड पर ' Meteor 350' ब्रांडिंग है। 350 सीसी इंजन पूरी तरह से ब्लैक-आउट है और इसलिए अलॉय व्हील के साथ लंबे एक्जास्ट हैं।

संबधित खबरः Royal Enfield Meteor 350 जल्द होगी लॉन्च, प्रोडक्शन इमेज लीक

इस बाइक के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और लॉन्च की तारीख की जानकारी कुछ दिनों में सामने आ सकती है। आप नीचे बाइक के कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में जान सकते हैं।

  • रेट्रो स्टाइल वाला राउंड टेललाइट
  • एलईडी डीआरएल
  • बॉडी कलर के साथ पिनस्ट्रिप के साथ अलॉय व्हील
  • नया सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • क्लासिक टेललाइट और इंडीकेटर
  • रियर में ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर
  • फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फॉर्क
  • दोनों ओर डिस्क ब्रेक
  • ABS (संभवतः ड्यूल चैनल सिस्टम)
  • LHS चेन ड्राइव

Royal Enfield Meteor 350- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter