Suzuki Motorcycle ने छीना Hero MotoCorp से ताज, जानें पूरी सेल्स डिटेल

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। लिहाजा अब सेल्स के मामले में हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़कर सुजुकी मोटरसाइकिल तीसरी बड़ी स्कूटर मेकर कंपनी बन गई है।

हाल ही में सियाम (SIAM) की ओर से जारी किए आकड़ें के मुताबिक होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इस सेगमेंट में टॉप पर है, जबकि चेन्नई की TVS मोटर कंपनी दूसरे नंबर पर है। अब सुजुकी मोटरसाइकिल का मार्केट शेयर 10.97 फीसदी हो गया है।

ये रहा कारण

माना जा रहा है कि सुजुकी के Access और Access 125 के नए वेरियंट से सुजुकी मोटरसाइकिल्स को स्कूटर सेगमेंट में डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल करने में मदद मिली है। Suzuki Access सबसे पहले 2007 में लॉन्च हुआ था। कंपनी की स्कूटर सेल्स में इसकी हिस्सेदारी 87 फीसदी से ज्यादा है। कंपनी की टोटल सेल्स में Suzuki Access इसकी हिस्सेदारी 80 फीसदी है। हर महीने इस स्कूटर की औसतन बिक्री 48,000-50,000 यूनिट्स रही।

यह भी पढ़ेः सितम्बर की सेल्स में आया उछाल, 10 महीनों में सबसे ज्यादा बिके वाहन

अप्रैल-सितंबर के दौरान सुजुकी मोटरसाइकिल ने कुल 3,41,928 यूनिट्स स्कूटर्स बेचे हैं, जबकि हीरो मोटोकॉर्प ने इस अवधि में 2,49,365 यूनिट्स स्कूटर्स की बिक्री की है। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने 3,91,019 यूनिट्स स्कूटर्स बेचे थे, जबकि सुजुकी मोटरसाइकिल ने 2,91,847 यूनिट्स स्कूटर्स की बिक्री की थी।

हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स 36.23 फीसदी घटी

इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान सुजुकी मोटरसाइकिल के स्कूटर्स की बिक्री 17.16 फीसदी बढ़ी है। टॉप 5 मैन्युफैक्चरर्स में पॉजिटिव नंबर पोस्ट करने वाली यह इकलौती स्कूटर मेकर है, जबकि इसके विपरित इसी अवधि में हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स 36.23 फीसदी घटी है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में टोटल स्कूटर मार्केट में 16.94 फीसदी की गिरावट आई है और सेल्स 31,17,433 यूनिट्स की रही है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में पूरी बिक्री 37,53,064 यूनिट्स थी।

यह भी पढ़ेः Honda Activa 125 बीएस-6 की डिलेवरी हुई शुरू, ग्राहक को सौंपी पहली चाभी

दूसरी ओर होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की सेल्स 17,32,579 यूनिट्स रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 21,82,860 यूनिट्स थी। कंपनी की सेल्स 20.62 फीसदी घटी है। दूसरे नंबर पर काबिज TVS मोटर ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान 5,98,617 यूनिट्स बेचे हैं। जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान कंपनी ने 6,44,981 गाड़ियां बेची थीं।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter