अब Tata Harrier में लगा सकते हैं सनरूफ, 95,000 रुपये करने होंगे खर्च

30/07/2019 - 13:28 ,  ,  ,  ,   Suvasit

Tata Harrier एक फीचर लोडेड एसयूवी है जिसे काफी पसंद किया जाता है। लेकिन, इस एसयूवी में सनरूफ का फीचर नहीं दिया गया है जिससे कई ग्राहकों को निराशा भी होती है। कंपनी सनरूफ को ऑफिशियल एक्सेसरीज में शामिल कर लिया है। सनरूफ लगाने के लिए ग्राहकों को 95,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। हाल ही में सनरूफ वाले Tata Harrier की स्पाई तस्वीर भी सामने आई है।

MG Hector और जल्द लॉन्च होने वाली Kia Seltos की वजह से आने वाले दिनों में मुकाबला काफी तेज़ होने वाला है। ऐसे में टाटा मोटर्स भी पीछे नहीं रहना चाहती। रेस में बने रहने के लिए कंपनी ने Tata Harrier में सनरूफ को एक्सेसरीज के तौर पर शामिल किया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon के साथ भी कई एक्सेसरीज को लॉन्च किया था। Tata Harrier में सनरूफ लगाने के लिए ग्राहकों को 95,000 रुपये के अलावा इंस्टॉलेशन और लेबर चार्ज अतिरिक्त खर्च करना होगा। इस सनरूफ पर कंपनी दो साल की वारंटी दे रही है।

कंपनी ने हाल ही में Tata Harrier को थोड़ा बहुत अपग्रेड किया है। कंपनी ने कार के एनवीएच, साउंड इन्स्यूलेशन, इंफोटेनमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर और स्टीयिरंग ट्यूनिंग को अपग्रेड किया है। सर्विस के दौरान कंपनी इन सारी चीजों को अपग्रेड कर रही है।

खासियत

Tata Harrier को Omega-Arc प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये जगुआर लैंडरोवर से काफी प्रेरित है। ये एक 5-सीटर एसयूवी है लेकिन, जल्द ही इसके 7-सीटर वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी में मल्टी-टियर फ्रंट लाइट सेटअप, डुअल-फंक्शन एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ज़ेनन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप, 17-इंच एलॉय व्हील और स्लीक एलईडी टेल लाइट जैसी खूबियां दी गई हैं।

Tata Harrier में 8.8-इंच फ्लोटिंग आईलैंड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, 6- एयरबैग, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पैरिमेट्रिक अलार्म सिस्टम इत्यादि जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Tata Harrier में 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 140 PS का अधिकतम पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। फिलहाल, इस एसयूवी में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम की सुविधा नहीं है।

[स्पाई फोटो सोर्स: RushLane]

Tata Harrier - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter