Tata Harrier की कीमतों में 33,000 रुपये का इज़ाफा, जानें नई कीमत

13/06/2019 - 13:07 ,  ,  ,   Suvasit

टाटा मोटर्स ने अपनी मशहूर एसयूवी Tata Harrier की कीमतों में अप्रैल महीने में करीब 25,000 रुपये का इज़ाफा किया था। कंपनी ने एक बार फिर Tata Harrier की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। इस बार कंपनी ने 31,000 रुपये का इज़ाफा किया है। बढ़ोतरी के बाद अब इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये से लेकर 16.55 लाख रुपये के बीच हो गई है।

 Tata Harrier  को जल्द ही BS-VI इंजन से अपग्रेड भी किया जाएगा।Tata Harrier को कंपनी ने चार वेरिएंट्स में उतारा है जिसे XE, XM, XT और XZ नाम दिया गया है। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Jeep Compass और Hyundai Tucson से है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Tata Harrier में कंपनी ने 2.0-लीटर Kryotec इंजन लगाया है। इसका डीज़ल इंजन 138 बीएचपी का पावर देता और टॉर्क 350Nm है। Tata Harrier को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। फिलहाल, कंपनी ने इस एसयूवी को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च नहीं किया है। यहां ये भी बताना ज़रूरी है कि हैरियर में लगाया गया इंजन हूबहू वही है जिसका इस्तेमाल Jeep Compass में भी किया जाता है। लेकिन, दोनों की ट्यूनिंग अलग अलग रखी गई है।

इस एसयूवी की लंबाई 4,598mm, चौड़ाई 1,894mm और ऊंचाई 1,714mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,741mm और ग्राउंड क्लियरेंस 205mm है। इस एसयूवी में 408 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

फीचर्स

इस एसयूवी में भी कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, बड़े फ्रंट सीट, मेमरी फंक्शन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एयर कंडिशनिंग वेंट्स शामिल है।इसके अलावा Tata की इस नई एसयूवी को Xenon HID प्रोजेक्टर हेडलैंप, लेदर सीट अपहोल्सट्री, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब और JBL ऑडियो सिस्टम से लैस किया गया है।

पढ़ें : BS-VI इंजन वाली Tata Harrier की टेस्टिंग जारी, स्पाई तस्वीर लीक

इस प्रीमियम एसयूवी में डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग और पेरिमेट्रिक अलार्म सिस्टम को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स से भी लैस किया गया है।

टाटा हैरियर के टॉप-एंड XZ ट्रिम को 6-एयरबैग, हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, चाइल्ड सीट ISOFIX एंकर प्वाइंट्स, इलेक्टॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल और ब्रेक डिस्क वाइपिंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

नई कीमत ( एक्स-शोरूम, दिल्ली)

  • Tata Harrier XE - 13 लाख रुपये
  • Tata Harrier XM - 14.06 लाख रुपये
  • Tata Harrier XT - 15.26 लाख रुपये
  • Tata Harrier XZ - 16.55 लाख रुपये

Tata Harrier - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter