अगस्त 2019 की टॉप 10 सेलिंग कारें, 10 में से 8 पर Maruti Suzuki का कब्जा

इंडियन मार्केट में अगस्त साल 2019 में बिकने वाली कारों की लिस्ट जारी हो गई है। इस सूची में घरेलू कंपनी Maruti Suzuki अपना दबदबा बरकरार रखने में कामयाब रही है। आपको जानकार हैरानी होगी कि टॉप 10 सेलिंग कारों की सूची में 8 कारें केवल मारूति सुजुकी की रही हैं।

बिक्री की सूची में सबसे पहले नम्बर पर लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Suzuki Dzire 13,274 यूनिट के साथ रही वहीं इसकी सिबलिंग हैचबैक मारुति स्विफ्ट 12,444 यूनिट के साथ दूसरे नम्बर पर।

10 में 8 पर मारूति सुजुकी कब्जा

नई जेनरेशन की Maruti Swift हैचबैक को साल 2018 ऑटो एक्सपो में भारत में लॉन्च किया गया था। यह ब्रांड भारत में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कंपनी के लिए बेस्ट सेलिंग बनी हुई है।

यह भी पढ़ेः Maruti Suzuki Dzire: पिछले 10 सालों की नम्बर-1 सेलिंग सेडान, मंदी में भी बादशाहत बरकरार

तीसरे नम्बर नई जेनरेशन Maruti Wagon R हैचबैक है। यह कार जुलाई 2019 में भी सबसे अधिक बिकने वाली कारों की सूची में सबसे ऊपर थी। Maruti Wagon R ने अगस्त में 11,402 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि जुलाई 2019 में यह 15,062 यूनिट थी।

सूची में चौथे और पांचवें स्थान पर भी मारुति सुजुकी मॉडल का कब्जा है। इसमें क्रमशः बलेनो और ऑल्टो शामिल हैं। मारुति बलेनो 11,067यूनिट के साथ बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है, जबकि ऑल्टो, अगस्त में केवल 10,123 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवे नम्बर है।

छठे-सातवें नम्बर पर हुंडई

टॉप-सेलिंग कारों की सूची में छठे स्थान पर Hyundai Grand i10 है जिसने 9,403 यूनिट की बिक्री की, जबकि सातवें स्थान पर 9,342 यूनिट के साथ Hyundai Venueसातवें स्थान पर है। पिछले साल यह 9,535 यूनिट्स थी।

यह भी पढ़ेः भारी घाटे के बाद दो दिन बंद रहेगा Maruti Suzuki का प्रोडक्शन

लिस्ट के नीचे फिर से मारूति सुजुकी कब्जा करती नजर आ रही है, जिसमें क्रमशः ईको, अर्टिगा और विटारा ब्रेज़ा शामिल है। मारुति ईको ने 8,658 यूनिट, एर्टिगा ने 8,391 यूनिट, और विटारा ब्रेज़्ज़ा ने पिछले महीने में 7,109 यूनिट की बिकी हुई।

यहां देखें अगस्त की बेस्ट सेलिंग कारों की टॉप 10 लिस्ट

  1. Maruti Dzire- 13,274
  2. Maruti Swift- 12,444
  3. Maruti Wagon R- 11,402
  4. Nexa Baleno- 11,067
  5. Maruti Alto- 10,123
  6. Hyundai Grand i10- 9,403
  7. Hyundai Venue- 9,342
  8. Maruti Eeco- 8,658
  9. Maruti Ertiga- 8,391
  10. Maruti Vitara Brezza- 7,109

Maruti Suzuki Dzire- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter