Hyundai Venue के टॉप स्पेक को मिलेगा ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन, जानें डिटेल

हुंडई इंडिया ने साल की शुरूआत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी शो-रूम कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरू है। अपनी लॉन्चिंग के वक्त एसयूवी के ट्रिम एसएक्स को 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर डीजल इंजन को ड्यूल पेंट ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया था, जिसकी कीमत 9.69 लाख रुपये और 9.93 रुपये है।

दूसरी ओर वेन्यू 1.2-लीटर पेट्रोल मॉडल में ड्यूल-टोन पेंट शेड विकल्प में नहीं है, क्योंकि यह इंजन केवल ई और एस वेरिएंट में उपलब्ध है, लेकिन अब खबर है कि वेन्यू 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल का टॉप वेरिएंट डुअल-टोन पेंट ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगा।

पेट्रोल को भी मिलेगा नया कलर

Hyundai Venue के लिए यह ऑप्शन एसएक्स (ओ) में भी मिलने की संभावना है। इसके अलावा एसएक्स + ट्रिम पर यह ऑप्शन पेट्रोल-ऑटोमेटिक में मिलेगा। ध्यान देने योग्य है कि 1.0-लीटर पेट्रोल-ऑटो भी अब तक ड्यूल टोन पेंट ऑप्शन के साथ उपलब्ध नहीं है। Hyundai Venue 90hp, 1.4-लीटर डीजल इंजन, एक 83hp, 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 120hp, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट के तीन पावरप्लांट के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेः नए डीजल इंजन के साथ Hyundai Venue होगी और भी ज्यादा पावरफुल, जानें डिटेल

इस कार के  1.2 पेट्रोल ऑप्शऩ को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.4 डीजल यूनिट में 6-स्पीड मैनुअल के साथ है। टर्बो-पेट्रोल 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक के साथ भी हो सकता है।

प्राइस

मौजूदा डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से 15,000 रुपये ज्यादा हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि Hyundai की कीमत 1.0-लीटर पेट्रोल-MT SX (O) 10.75 लाख रुपये, 1.0-लीटर पेट्रोल एटी एसएक्स + 11.25 लाख रुपये में, और 1.4-लीटर डीजल एमटी एसएक्स (ओ) 10.99 लाख रुपये में उपलब्ध होगी। Hyundai Venue ड्यूल-टोन का भारत में टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV 300 मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा से मुकाबला है।

Hyundai Venue- यहां देखें इस एसयूवी की कुछ और शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter