TVS ने भारत में लॉन्च की नई Sport बीएस6, प्राइस 51,750 रूपए से शुरू

टीवीएस इंडिया (TVS Motor Compny) ने भारत में टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक के बीएस6 एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 51,750 से शुरू है। कंपनी 110 सीसी नए इंजन के साथ बीएस4 मॉडल की तुलना में 15% ज्यादा माइलेज का दावा किया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में पेश किया है।

नई टीवीएस स्पोर्ट बीएस6 अपने आउटगोइंग की तरह है। हालांकि बाइक में कुछ आकर्षक ग्राफिक्स जोड़े गए हैं और ये राइड के लिए एकदम सही बाइक है, जिसमें आराम का भी ध्यान रखा गया है। ब्लैक-आउट इंजन और अलॉय व्हील बाइक को थोड़ा और स्पोर्टी बनाता है, जबकि प्रीमियम लुक के लिए एलईडी डीआरएल मौजूद हैं।

स्पेसिफिकेशन

टीवीएस स्पोर्ट बीएस 6 मॉडल में पावर देने के लिए नए 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन एयर-कूल्ड मिल फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ है, जिसे TVS ETFi टेक्नोलॉजी या इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी कहा जाता है।

संबंधित खबरः TVS Scooty Pep Plus बीएस6 अवतार में लॉन्च, प्राइस 51,754 रूपए

इस इंजन से 8.29 PS का मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके विपरीत टीवीएस स्पोर्ट बीएस4 बाइक 99.7 सीसी के इंजन के साथ 7.48 पीएस और 7.5 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। हालांकि आउटगोइंग बाइक की तरह नई बाइक में भी 4-स्पीड ट्रांसमिशन है।

प्राइस और कलर

बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट की प्राइस 51,750 रूपए और सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की प्राइस 58,950 रूपए है। इस तरह ये बाइक अपने आउटगोइंग मॉडल से  3,633 (किक स्टार्ट) रूपए से लेकर 8,017 (सेल्फ स्टार्ट) रूपए ज्यादा महंगी है। ग्राहकों के पास चुनन के लिए TVS Sport BS6 5 कलर ऑप्शन में हैं जो कि ब्लैक/रेड, व्हाइट/ पर्पल और व्हाइट/रेड जबकि दो 2 रेग्यूलर Volcano Red और मर्करी ग्रे हैं।

TVS Sport- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter