TVS ने लॉन्च की XL 100 बीएस6, माइलेज 15% ज्यादा और प्राइस 42,362 रूपए

टीवीएस टू-व्हीलर (TVS India) ने भारत में कमर्शियल रूप में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक TVS XL 100 के बीएस6 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शो-रूम प्राइस 42,362 रूपए से शुरू है। बाइक को लेकर TVS का दावा है कि बीएस6 एडिशन में नए इंजन के साथ XL 100 15% ज्यादा माइलेज देती है।

आपको जानकार हैरानी होगी कि टीवीएस XL 100 को पूरे लाइफ साइकिल में पहली बार फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम प्राप्त हुआ है और यहां ध्यान वाली बात है कि अभी तक इस बाइक के सभी वेरिएंट को बीएस6 में अपग्रेड नहीं की गई है, जिसकी सुचना में आने वाले दिनों में सामने आ सकती है।

फीचर्स

TVS XL 100 के फीचर्स की बात किया जाए तो यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स इंडिकेटर (OBD I) प्राप्त हुए हैं, जबकि TVS XL 100 बीएस के इस ऑल-न्यू मॉडल को कम्फर्ट i-TOUCHstart फीचर भी प्राप्त हुए हैं जो इंजन को कंट्रोल करता है।

संबंधित खबरः TVS NTorq बीएस6 भारत में लॉन्च, प्राइस 65,975 रूपए से शुरू

इसके अलावा बाइक में पिछले मॉडल की तरह पेट्रोल रिजर्व इंडिकेटर, लंबी और आरामदायक सीट, फ्रंट हाइड्रोलिक सस्पेंशन, 16 इंच के बड़े स्पोक व्हील, एलईडी डीआरएल, सिंक ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी, मोबाइल चार्जिंग सुविधा, ईजी-टू जैसे फीचर हैं। यूज सेंटर स्टैंड, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) टेक्नोलॉजी और साइलेंस स्टार्टर के साथ उपलब्ध है और ये फीचर अलग-अलग कांफिगरेशन में अलग है।

स्पेसिफिकेशन

नई TVS XL 100 बीएस6 को पावर देने बीएस4 मॉडल के 99.7 cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन को अपग्रेड किया गया है और पहली नए उत्सर्जन मानदंडो का पालन करने के लिए फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम जोड़ा गया है। इसे कंपनी ने इकोट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी (ईटीएफआई) का नाम दिया है।

संबंधित खबरः भारत में TVS Apache RTR 180 बीएस6 लॉन्च, प्राइस 1.01 लाख रूपए

कंपनी का दावा है कि नई बाइक अब पहले से कहीं बेहतर थ्रॉटल रिस्पॉन्स, पिकअप, एक्सपैलेबिलिटी और ओवरआल स्मूद राइडिंग एक्सपीरिएंस प्रोवाइड करवाता है। नया इंजन 6,000rpm पर 4.4ps की मैक्सिमम पावर और 3,500rpm पर 6.5nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूज करता है। इंजन सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

प्राइस और वेरिएंट

जैसा कि हमने पहले ही बताया TVS XL 100 के सभी वेरिएंट को अभी तक बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया गया है। आप नीचे सभी वेरिएंट की प्राइस को देख सकते हैं..

  • XL 100- 31,437 TBA (अभी तक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं) रूपए
  • XL 100 कम्फर्ट- 30,490 TBA (वेबसाइट पर अभी तक लिस्ट नहीं) रूपए
  • XL 100 हेवी ड्यूटी- 32,722 TBA (अभी तक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं) रूपए
  • एक्स्ट्रा लार्ज 100 हेवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट- पहले 39,372 रूपए, अब 42,362 रूपए
  • एक्स्ट्रा लार्ज 100 हैवी ड्यूटी आई-टचस्टर्ट स्पेशल एडिशन- 40,262 रूपए, अब 43,602 रूपए
  • एक्सएल 100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट- पहले- 40,592 रूपए, अब 43,932 रूपए

TVS XL 100- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter