Toyota eQ भारत के TKM plant में क्या कर रही है?

वास्तव में इंडियन ऑटो ब्लॉग को जो तस्वीर प्राप्त हुई है वह Toyota Mirai की है, लेकिन इस तस्वीर को ध्यान से देखिए, इसके बैकग्राउंड में जो कार पीछे नजर आ रही है। दरअसल वह Toyota eQ है, जो कि हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कर्नाटक के बिदारी प्लांट में देखी गई है।

इस तस्वीर को देखकर जो सबसे पहला सवाल उठता है वो ये है कि ये कार यहां क्या कर रहा है और क्या यह भारृत में लॉन्च होने वाली है तो सबसे पहले ये स्पष्ट कर दें कि नहीं टोयोटा इक्यू भारत नहीं लॉन्च होने वाली है।

कंपनी का है पुराना प्रोडक्ट

दरअसल टोयोटा eQ कंपनी का बहुत पुराना प्रोडक्ट है और यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो यहां स्थानीयकृत नहीं है। यह अनुमान लगाने के कई अन्य कारण हैं कि हमें क्यों नहीं लगता कि इसे भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा, लेकिन हमें इसकी आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ेः Image: भारत में पहली बार दिखी Toyota Mirai FCV, केरल में की जाएगी टेस्टिंग

इसे लेकर कंपनी के वाइस चेयरमैन और पूरे समय के निदेशक, शेकर विश्वनाथन ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि वह यहां क्यों हैं। उन्होंने कहा था कि हमारे पास पहले से ही एक EV है, जिसे ईक्यू कहा जाता है और हम इसका इस्तेमाल अपने कारखाने में (बेंगलुरु के पास बिदादी में) आंतरिक रूप से कर रहे हैं, लेकिन हम अभी इसे बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार नहीं हैं।

एक आल इलेक्ट्रिक कार

विश्वनाथन के इस वाक्य से स्पष्ट होता है कि फिलहाल चार्जिंग में बुनियादी ढ़ांचे की कमी के कारऩ टोयोटा फिलहाल इसे लॉन्च नहीं करने वाली है। टोयोटा eQ एक ऑल इलेक्ट्रिक कार है, जो Toyota iQ के प्लेटफार्म पर बेस्ड है। कार की रफ्तार 125 किमी/घंटा (78 मील प्रति घंटे) तक है।

यह भी पढ़ेः टोयोटा की नई कॉम्पैक्ट SUV Toyota Rise का अगले महीने होगा डेब्यू? जानें डिटेल

टोयोटा eQ को सितंबर 2012 में जापान और अमेरिका में स्थानीय सरकार और चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किया गया था। कार में पैनासोनिक निर्मित 12 kWh लीथियम-आयन बैटरी है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर प्रदान करती है जो 64 PS (47 kW) और 163 Nm (120 lb-ft) टार्क डेवलप करती है।

Toyota Mirai FCV-इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter