Yamaha Majesty S 155 से हटा पर्दा, भारत के साथ दूसरे देशों में भी होगी लॉन्च

टू-व्हीलर्स निर्माता यामाहा (Yamaha) एक नया स्कूटर 2020 Yamaha Majesty S 155  लेकर आने वाला है, जिस पर से पर्दा हट गया है। कंपनी ने इस स्कूटर को जापान में पेश किया है और इसकी प्राइस 3,45,000 जापानी येन यानि करीब 2.4 लाख रुपए है। यह स्कूटर ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मैक्सी-स्टाइल वाले स्कूटर Aprilia SXR160 से ज्यादा पावरफुल है।

Yamaha Majesty S स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसका प्रोफाइल काफी बोल्ड है और फ्रंट में स्टाइलिश ऐप्रन माउंटेड एलईडी हेडलाइट दी गई है, जो इसे अट्रैक्टिव लुक देती है। हाई-राइज्ड पिलियन सीट स्कूटर के अग्रेसिव लुक को बढ़ाते हैं। स्कूटर में नए अलॉय वील्ज, ब्लैक साइड माउंटेड एग्जॉस्ट और ब्लैक-येलो कंट्रास्ट कलर स्क्रीम देखे जा सकते हैं और लुक को स्पोर्टी बना रहे हैं।

इक्वीपमेंट और स्पेसिफिकेशन

स्कूटर के अन्य फीचर्स की बात करें तो Yamaha Majesty S स्कूटर में स्पोर्टी लुक वाला 3-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट ऐप्रन में 12V DC सॉकिट, फ्रंट फ्यूल फिलर कैप और ऐल्युमिनियम हुक जैसे फीचर हैं। स्कूटर की सीट के नीचे ज्यादा स्पेस है, जबकि फ्रंट को 267 mm और रियर में 245 mm डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है।

संबंधित खबरः Yamaha Ray ZR 125 FI और Yamaha Street Rally 125 FI बीएस6 से उठा पर्दा

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये स्कूटर 155cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन से लैस है, जो 7,500rpm पर 15 PS का पावर और 6,000rpm पर 14Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके विपरीत अप्रीलिया SXR160 स्कूटर 160cc का इंजन है, जो 11.01 PS का पावर और 11.6 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर का माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि फ्यूल टैंक कपैसिटी 7.4-लीटर है।

भारत में होगी लॉन्च?

बता दें कि जापान के बाद यामाहा इस स्कूटर को कई और देशों में लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि इस स्कूटर को किस-किस देश में लॉन्च करेगी, लेकिन मलेशिया और फिलीपींस शामिल हो सकते हैं, जबकि भारत की बात करें तो स्कूटर के बढ़ते मार्केट को देखते हुए यहां लॉन्च होने की पूरी संभावना है।

Yamaha Majesty S 155- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter