Yamaha Ray ZR 125 FI और Yamaha Street Rally 125 FI बीएस6 से उठा पर्दा

यामाहा इंडिया (Yamaha India) ने कल नई Fascino 125 FI बीएस6 लॉन्च करने और MT-15 बीएस6 का अनावरण करने के साथ Yamaha Ray ZR 125 FI और Yamaha Street Rally 125 FI बीएस6 को भी पेश किया है। इसे लेकर कंपनी को उम्मीद है कि Fascino 125 के साथ ये दोनों स्कूटर 125 c ऑटोमैटिक स्कूटर सेगमेंट में उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।

आउटगोइंग मॉडल 113 सीसी रे ZR की तुलना में Yamaha Ray ZR 125 FI और Street Rally 125 FI बीएस6 नार्म्स के अनुरूप है और 125 cc मिल द्वारा संचालित होता है। यह इंजन 8.2 PS की पावर और 9.7 Nm का टार्क जेनरेट करता है। फीचर में ये दोनों स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, स्मार्ट मोटर जनरेटर (साइलेंट स्टार्ट के लिए) और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच जैसे फीचर से लैस हैं।

फीचर स्पेसिफिकेशन

नए स्कूटर में हैंडलबार पर वाई-आकार की एलईडी पोजिशन लाइट और फ्रंट एप्रन के बीच में एक बड़े, वी-आकार का हेडलैंप है। इसी तरह हेडलैम्प पुराने मॉडलों से विपरित है।

यह भी पढ़ेः भारत में लॉन्च हुई Yamaha Fascino 125 बीएस6, प्राइस 66,430 रूपए

इसके अलावा यामाहा Fascino 125 FI की तुलना में यामाहा रे ZR 125 और यामाहा स्ट्रीट रैली 125 को ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन मिल रहा है, हालांकि यह सुविधा केवल फ्रंट डिस्क ब्रेक वर्जन में है। ये स्कूटर एक बीफ़ियर और स्पोर्टियर डिज़ाइन आउटलुक को दिखाते हैं जिसे यामाहा 'आर्मर्ड एनर्जी' के नाम से जाना जाता है।

कलर ऑप्शन

यामाहा स्ट्रीट रैली 125 FI की हाइलाइट्स में एक फ्रंट और रियर क्रैश गार्ड, ब्लॉक पैटर्न टायर और साथ ही नॉक गार्ड शामिल हैं। यामाहा रे ZR 125 FI डार्क मैटे ब्लू, मेटालिक ब्लैक सियान ब्लू, मैटे रेड मेटैलिक और रेडिश येलो कॉकटेल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेः Yamaha R15 v3.0 (बीएस-6) भारत में लॉन्च, प्राइस 1.45 लाख रूपए

इसके विपरीत यामाहा स्ट्रीट रैली 125, केवल डीप पर्पलिश ब्लू मेटैलिक और स्पार्कल ग्रीन शेड्स के साथ उपलब्ध होगा। यामाहा रे जेडआर 125 एफआई और यामाहा स्ट्रीट रैली 125 संभवतः 2020 की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Yamaha Ray Zr 125 Fi- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter