Hyundai i20 N दिखने में कैसी होगी ये दमदार हैच? फीचर्स और लॉन्च डिटेल

तीसरे जेनरेशन की हुंडई i20 (Hyundai i20) की आधिकारिक डिटेल पहले ही सामने आ चुकी है और एक साल से भी कम समय में हम Hyundai i20 N से पर्दा उठते हुए देख सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे डिजिटल इलस्ट्रेटर शोएब कलानिया ने इस कार के रेंडर को तैयार किया है और यह बताने का प्रयास किया है कि ये हॉट हैच आखिर देखने में कैसी होगी?

देखा जाए तो Hyundai i20 N रेग्यूलर 2020 हुंडई आई 20 के सभी सोर्सेस के साथ पैक होगी, जिसमें बीफियर बम्पर, रेड हाइलाइट्स, बड़े साइड एयर इंटेक्स, रेड ब्रेक कॉलिपर्स, 17-इंच के अलॉय व्हील और ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ स्पॉइलर शामिल होंगे।

फीचर्स और इंटीरियर

रेडिएटर ग्रिल के बाईं ओर ऊपरी कोने में एन लोगो रखा गया है। M3 हुंडई i20 का N वेरिएंट संभवतः ग्राउंड पर कम होगा और इसमें शानदार संस्पेंशन, एक्जिट नोट, सटीक स्टीयरिंग, अतिरिक्त ड्राइव मोड, बड़े ब्रेक डिस्क और ग्रिपियर टायर होने चाहिए।

संबंधित खबरः लॉन्च होने से पहले जानें 2020 Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक की 10 खासियत

इंटारियर में हुंडई i20 N में N ब्रांडिंग, स्पोर्ट सीट्स, बेहतरीन असबाब और ट्रिम के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, N ब्रांडिंग के साथ स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, N ब्रांडिंग के साथ गियरशिफ्ट लीवर, एल्यूमीनियम स्टैनल और इस तरह के अन्य स्पेशल परफार्मेंस फीचर्स वेरिएंट में होंगे।

पावर आउटपुट और लॉन्च डिटेल

Hyundai i20 Active

हुड के तहत हुंडई i20 N में हुंडई i30 मॉडल के 150 पीएस 1.5-लीटर टी-जीडीआई टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के पावर फुल एडिशन को पैक किया जा सकता है। इस मॉडल की मैक्सिमम पावर 200ps तक बढ़ाई जा सकती है। स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या ऑप्शनल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ड्राइव को फ्रंट व्हील पर भेजने का कार्य करेगा।

संबंधित खबरः भारत में बंद हुई Hyundai i20 Active, वेबसाइट से भी हटी

हुंडई i20 N संभवत: 2021 तक यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Hyundai इसे भारत में लॉन्च करने की बात कर रही है। हालांकि अभी N-Line मॉडल के लॉन्च की कोई निश्चित डेट नहीं दी गई है,जबकि कंपनी जून में स्टैंडर्ड ऑल-न्यू i20 को भारत में लॉन्च करेगी।

2020 Hyundai i20- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter