2019 TVS Apache RR 310 भारत में लॉन्च, स्लिपर क्लच से है लैस

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल 2019 TVS Apache RR 310 को लॉन्च कर दिया है। इस फेसलिफ्ट मॉडल में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव के साथ साथ मेकैनिकल बदलाव भी किए गए हैं। इस बाइक को नए फैंटम ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है। साथ ही इसे स्लिपर क्लच से भी लैस किया गया है। बाइक की कीमत में 3,000 रुपये का इज़ाफा किया गया है। अब ये इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.27 लाख रुपये हो गई है।

2019 TVS Apache RR 310 कंपनी की पहली फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है जिसे BMW G310R की तर्ज पर तैयार किया गया है। अब इस बाइक में स्लिपर क्लच फीचर को भी जोड़ लिया गया है ताकि ये अपने प्रतिद्वंदी KTM RC 390 से मुकाबला कर सके। इस फीचर की मदद से बाइक की रेसिंग कपैबिलिटी में सुधार होगा।

बाइक को नए फैंटम ब्लैक कलर स्कीम में उतारा गया है जिसे ग्लॉसी फिनिश दिया गया है। इसके अलावा बाइक में ईसीयू और चेन रोलर में भी सुधार किया गया है। बाइक के लॉन्च के मौके पर कंपनी के डायरेक्टर, सीईओ के एन राधाकृष्णन ने कहा, 'हम इस बाइक को स्लिपर क्लच से लैस कर बेहद खुश हैं। हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक बाइक में किए गए अपडेट्स को पसंद करेंगे। हमें इस बाइक से ढेरों उम्मीदें हैं।'

2019 TVS Apache RR 310 के पहले ग्राहक मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी बने।

पढ़ें : TVS और BMW Motorrad साथ मिलकर बना रहे एक ट्विन-सिलिंडर बाइक : रिपोर्ट

इंजन स्पेसिफिकेशन

2019 TVS Apache RR 310 के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं है। बाइक में 312.2 सीसी DOHC, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड, रिवर्स इन्क्लाइंड इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये इंजन 34 PS का अधिकतम पावर और 27.3Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में प्रोजेक्टर हेडलैंप और मिशलिन स्ट्रीट स्पोर्ट टायर भी लगाया गया है।

2019 TVS Apache RR 310 के पहले ग्राहक मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी बने। धोनी और टीवीएस का साथ पिछले 12 सालों का है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter