भारत में 2020 Benelli 302S जल्द लॉन्च होगी, जानिए खास अपडेट

28/10/2019 - 13:39 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बेनेली मोटरसाइकिल ग्लोबल ने स्पष्ट किया है कि वह अपनी अपडेट 2020 Benelli 302S बाइक जल्द ही भारतीय बाजार में उतार देगी। दरअसल सोशल मीडिया पर मोटरसाइकिल की भारत में लॉन्चिंग के सवाल पर कंपनी ‘सून’ का उत्तर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग का खुलासा नहीं किया है।

Benelli 302s India Launch Details Featured Image F

इस तरह हम यह मान सकते हैं कि 2020 Benelli 302S भारत में पहुचना स्टार्ट हो जाएगी। चूंकि नई बाइक अमरिकी मार्केट में इन्ट्री कर चुकी है, लिहाजा भारत आने में ज्यादा वक्त नहीं लगना चाहिए। यह नई बाइक बेनेली TNT300 को कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो की सीरीज को बदलेगी।

इक्वीपमेंट

2020 बेनेली 302S को TNT300 से कई नए अपड़ेट भी मिल रहे हैं, जिसमें  प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ आल-एलईडी लाइट प्राप्त होंगे। इसके विपरीत बाइक हाल्फ-डिजिटल यूनिट की बजाय डिजिटल डिस्प्ले प्राप्त होगा। इस तरह बाइक को एक माडर्न टच मिलेगा।

फ्रंट के अपडेट की बात करें तो 302S बिल्कुल TNT300 की तरह दिखता है। बाइक का ट्रेलिस फ्रेम भी बिल्कुल TNT300 के बराबर है। पावर की बात करें तो बाइक की अपडेट इंजन TNT300 की तुलना में अधिक पावर और टॉर्क के साथ पैक होगा।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Benelli 302S बाइक 300cc के पैरेलल ट्विन-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, डीओएचसी मोटर से संचलित होगा, जो 11,000rpm पर 37.5hp और 25.62nm के पीक टॉर्क 9,000 rpm पर पंप करता है, जबकि टीएनटी 300, 282cc के लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, डीओएचसी इंजन के साथ 10,500 rpm पर 32.2hp और 6,500 पीपीएम पर 24.94nm  का टॉर्क प्रोड्यूज करता है।

अन्य अपडेट में, बेनेली अगली पीढ़ी के TNT600i पर भी काम कर रहा है जो जल्द ही शुरू होने की संभावना है। हम 5 और 10 नवंबर 2019 के बीच इटली के मिलान में आयोजित होने जा रहे EICMA मोटरसाइकिल शो में अपडेट की गई इस मोटरसाइकिल को देख सकते हैं।

Benelli TNT 300 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी