नई Hyundai Creta का अनावरण- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

आखिरकार हुंडई (Hyundai) ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपने नए जेनरेशन की Hyundai Creta का वर्ल्ड प्रीमियर कर दिया है। अब इस नई एसयूवी को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने नई क्रेता में नए ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है और स्पोर्टीनेस इसकी प्रमुख यूएसपी है।

इसके पहले आउटगोइंटट मॉडल एक शानदार ट्रेडिशनल एसयूवी की डिजाइन के साथ मार्केट में पेश की गई थी, जबकि नई क्रेता में कंपनी ने कुछ और नए एलिमेंट देकर कार प्रेमियों को मसाला देने का कार्य किया हैं। नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट और रियर फेशिया Hyundai Palisade से प्रेरित हैं, जो कि एलईडी हेडलैंप और एलईडी रियर लैंप के लुक से स्पष्ट हो रहा है।

फीचर्स

इंडियन भारतीय मॉडल रेडिएटर विंडो के साथ है जो चाइनीज मॉडल (2020 हुंडई ix25) से अलग करता है। इसके एक्सटिरियर एलिमेंट में "फ्लाइंग सी-पिलर", 17-इंच का नया डायमंड कट अलाय व्हील और रियर में CRETA का एक शानदार लोगो है। कार में कई अन्य भी ऐसे फीचर्स हैं जो इसे शानदार बनाने का कार्य कर रहे हैं।

संबंधित खबरः 2020 Hyundai Tucson- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

इसी तरह क्रेता का इंटीरियर हमारे बाजार में अपने सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा। हालांकि हुंडई ने इंटीरियर का अभी तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह लगभग सभी नए ix25 की तरह होगा। डैशबोर्ड ज्यादा कॉम्पैक्ट है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम कार को इंटीरियर में प्रीमियम टच देगी।

पावर और प्राइस

मैकेनिकल ऑप्शन की बात करें तो 2020 Hyundai Creta को 140 PS 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115 PS 1.5 लीटर N / A पेट्रोल और 115 PS 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के तीन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसका ट्रांसमिसन 6-स्पीड एमटी, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑप्शनल होगा।

संबंधित खबरः 2020 Hyundai Creta की 5 ऐसी खासियत जिसे आपको जानना चाहिए?

हुंडई ने अभी नई क्रेता की प्राइस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अगले महीने तक प्राइस का खुलासा कर दिया जाएगा, जिसके कुछ दिनों के अंदर ही डिलेवरी भी शुरू होगी। क्रेता के फैन्स या नए मॉडल को खरीदने की इच्छुक लोग कार की बुकिंग अभी से कर सकते हैं।

2020 Hyundai Creta- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter