2020 Hyundai Tucson- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

हुंडई ने भारत में अपनी फेसलिफ्ट हुंडई टक्सन (2020 Hyundai Tucson) की ऑटो एक्सपो 2020 में शुरूआत कर दी है। इस तरह यह नई कार आने वाले दिनों में बीएस 6 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ जल्द ही लॉन्च की जाएगी। भारत की सड़कों पर इस कार मुकाबला जीप कम्पास, होंडा सीआर-वी और आगामी स्कोडा कारोक जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ होगा।

नई Hyundai Tucson में कई डिजाइन अपडेट किए गए हैं, जिसमें नए ग्रिल, पेंटा एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और नया बम्पर फॉग लैंप, ये कार के प्रमुख अपडेट हैं। नए अलॉय व्हील्स के नए डिजाइन को टक्सन की प्रोफाइल में कोई अपडेट नहीं किया गया है, जबकि रियर में टेल लैंप्स को संशोधित किया गया है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन

इंटारियर की बात करें तो 2020 Hyundai Tucson में डैशबोर्ड, सेंट्रल एसी वेंट्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंटीरियर इंटीरियर डिज़ाइन और भी आकर्षक हो गई है। पुराने मॉडल में बेज-ब्लैक इंटीरियर था, जबकि नए मॉडल में ब्लैक इंटीरियर है। सेंटर एसी वेंट को दूसरे एसी वेंट के साथ बदल दिया गया है। फ्लोटिंग-टाइप 8-इंच एचडी डिस्प्ले के साथ एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

संबंधित खबरः ऑटो एक्सपो 2020 में नई Hyundai Creta- डेब्यू से पहले का नया वीडियो जारी

कॉम्पैक्ट एसयूवी के अन्य स्पेसिफिकेशन में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, की-एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट, इनफिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम और हुंडई ब्लू लिंक टेलीमैटिक्स टेक्नोलाजी है।

मैकेनिकल ऑप्शन

मैकेनिकल की बात करें तो नई हुंडई टक्सन पुराने मॉडल के 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन के बीएस 6 एडिशन के साथ है। 2.0-लीटर पेट्रोल 152 PS पावर और 192 Nm टार्क जेनरेट करती है, जबकि 2.0-लीटर डीजल 185 PS पावर और 400 Nm टार्क जनरेट करता है। ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम ऑप्शल के रूप में उपलब्ध है। इसके अलावा 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी है, जो डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगा।

संबंधित खबरः ऑटो एक्सपो 2020 के साथ नई Hyundai Verna करेगी भारत में डेब्यू

कंपनी फेसलिफ्टेड हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) को 5 साल तक के कई वारंटी के साथ-साथ रोड असिस्ट सपोर्ट सर्विस और 3 साल के फ्री मेंटेनेंस के साथ पेश की जाएगी। हुंडई इंडिया जल्द ही कार को लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है।

2020 Hyundai Tucson- यहां देखिए इस कार की और भी तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter